फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर के बांठोद निवासी मन्नाराम आरएसी बीकानेर में कार्यरत थे, जिन्होंने बुधवार को को अंतिम सांस ली. मन्नाराम के पैतृक गांव बांठोद में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसके साथ ही बीकानेर से आई आरएसी बटालियन की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी. साथ ही भारतीय तिरंगे में लिपटे मन्नाराम के शव को देखकर गांव में हर कोई गमगीन था.
वहीं, उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. आरएसी के अधिकारियों ने भारतीय तिरंगे को मन्नाराम के सुपुत्रों को सौंपा, जिसके बाद उनके सुपुत्रों ने उन्हें मुखाग्रि दी. बता दें कि मन्नाराम आरएसी में हवलदार के पद पर कार्यरत थे और बुधवार को उनको ब्रेन हेमरेज हो गया, जिसके कारण उनका निधन हो गया.
पढ़ें: गहलोत सरकार के दो साल पूरे, तीसरे साल में रहेंगी ये 3 बड़ी चुनौतियां
बता दें कि मन्नाराम के साथ उनकी पत्नी रहती थी. बीकानेर से उनके शव को उनके पैतृक गांव लाया गया. जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. मन्नाराम के दो सुपुत्र हैं और दोनों ही आयकर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं.
सीकर: जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, नो मास्क-नो एंट्री के दिए निर्देश..
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने रींगस नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नजर आई खामियों को लेकर अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी को सुधार संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी दफ्तरों के निरीक्षण की श्रृंखला में रींगस कस्बे के नगरपालिका कार्यालय का दौरा किया गया.