नीमकाथाना (सीकर). प्रेम विवाह के बाद सुरक्षा की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक के पास जा रही युवती के परिजनों ने युवक को रास्ते में रोककर पिटाई कर दी और अपने साथ ले गए. सूचना पर पुलिस ने परिजनों का पीछा किया तो वे उसे रास्ते में उतारकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक नीम का थाना क्षेत्र निवासी युवक-युवती 23 जनवरी को घर से भाग गए और जयपुर के आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली. इधर, युवती के परिजनों ने इस संबंध में प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. प्रेमी-प्रेमिका परिजनों से बचने के लिए पहले तो जयपुर में इधर-उधर छिपते रहे. इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर सुरक्षा की गुहार लगाने का निर्णय किया.
पढ़ें- 'मंदिर निर्माण और RSS के खिलाफ सांप्रदायिक वातावरण बना रही कांग्रेस'...धारीवाल ने दिया ये जवाब
बुधवार को जयपुर से सीकर आते समय रास्ते में खाटूश्याम मोड़ पर कार सवार कुछ युवकों ने उनको रुकवाया. कार में तोड़फोड़ करते हुए प्रेमी की पिटाई कर दी और युवती को साथ लेकर चले गए. प्रेमी ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम मे सूचना दी. इसके बाद पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जगह-जगह दबिश दी.
पुलिस की दबिश को देखते हुए परिजन युवती को रास्ते में कार से उतारकर फरार हो गए. पुलिस ने युवती के माता-पिता और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गुरुवार को युवती को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.