ETV Bharat / state

सीकर: दोबारा लॉटरी से बिगड़े कई दिग्गजों के समीकरण, कहीं खुशी-कहीं गम

पंचायत चुनाव में लॉटरी की वजह से कई दिग्गजों के समीकरण बिगड़ गए हैं. दोबारा हुई लॉटरी ने कई जगह चुनाव की आस में बैठे नेताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया.

पंचायत चुनाव, panchayat election sikar
पंचायत चुनाव में दोबारा हुई लॉटरी प्रक्रिया...
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 12:33 PM IST

सीकर. पंचायत चुनाव में दोबारा कोई लॉटरी की वजह से सीकर की तीन पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य और 4 पंचायत समितियों में पंच सरपंचों की आस लगाए बैठे कई दिग्गजों के समीकरण बिगड़ गए हैं. फिर से हुई लॉटरी ने कई जगह चुनाव की आस में बैठे नेताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया.

पंचायत चुनाव में दोबारा हुई लॉटरी प्रक्रिया...

जिले की दातारामगढ़ धोद और पिपराली पंचायत समिति में पंच और सरपंच सहित पंचायत समितियों के लिए फिर से लॉटरी निकाली गई है. इन पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले ही लॉटरी हो चुकी थी और चुनाव का कार्यक्रम किया गया था. पंच सरपंच के लिए भी चौथे चरण में चुनाव होने थे, जिसके लिए लोगों ने प्रचार तक शुरू कर दिया था. लेकिन अब उनका वार्ड और पंचायत आरक्षित होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

पढ़ें: स्पेशल: श्रद्धा के फूलों को तरसती रही बापू की यह प्रतिमा

इसी तरह फतेहपुर पंचायत समिति ने भी पंच और सरपंच के लिए पहले लॉटरी हो चुकी थी. अब फिर से लॉटरी निकाली गई है. यहां तो दूसरे चरण में ही चुनाव होने थे, लेकिन अंतिम वक्त पर चुनाव निरस्त हो गए. सबसे ज्यादा समीकरण इसी जगह पर बिगड़े, क्योंकि यहां चुनाव से ठीक पहले चुनाव निरस्त हुए और अब लॉटरी दोबारा होने की वजह से कई लोग चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

सीकर. पंचायत चुनाव में दोबारा कोई लॉटरी की वजह से सीकर की तीन पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य और 4 पंचायत समितियों में पंच सरपंचों की आस लगाए बैठे कई दिग्गजों के समीकरण बिगड़ गए हैं. फिर से हुई लॉटरी ने कई जगह चुनाव की आस में बैठे नेताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया.

पंचायत चुनाव में दोबारा हुई लॉटरी प्रक्रिया...

जिले की दातारामगढ़ धोद और पिपराली पंचायत समिति में पंच और सरपंच सहित पंचायत समितियों के लिए फिर से लॉटरी निकाली गई है. इन पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले ही लॉटरी हो चुकी थी और चुनाव का कार्यक्रम किया गया था. पंच सरपंच के लिए भी चौथे चरण में चुनाव होने थे, जिसके लिए लोगों ने प्रचार तक शुरू कर दिया था. लेकिन अब उनका वार्ड और पंचायत आरक्षित होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

पढ़ें: स्पेशल: श्रद्धा के फूलों को तरसती रही बापू की यह प्रतिमा

इसी तरह फतेहपुर पंचायत समिति ने भी पंच और सरपंच के लिए पहले लॉटरी हो चुकी थी. अब फिर से लॉटरी निकाली गई है. यहां तो दूसरे चरण में ही चुनाव होने थे, लेकिन अंतिम वक्त पर चुनाव निरस्त हो गए. सबसे ज्यादा समीकरण इसी जगह पर बिगड़े, क्योंकि यहां चुनाव से ठीक पहले चुनाव निरस्त हुए और अब लॉटरी दोबारा होने की वजह से कई लोग चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

Intro:सीकर
पंचायत चुनाव में दुबारा कोई लॉटरी की वजह से सीकर की तीन पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य और 4 पंचायत समितियों में पंच सरपंचों की आस लगाए बैठे कई दिग्गजों के समीकरण बिगड़ गए हैं। फिर से हुई लॉटरी ने कई जगह चुनाव की आस में बैठे नेताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया।


Body:सीकर जिले की दातारामगढ़ धोद और पिपराली पंचायत समिति में पंच और सरपंच सहित पंचायत समितियों के लिए फिर से लॉटरी निकाली गई है। इन पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले ही लॉटरी हो चुकी थी और चुनाव का कार्यक्रम किया गया था पंच सरपंच के लिए भी चौथे चरण में चुनाव होने थे। यहां पर कई लोगों ने प्रचार शुरू कर दिया था लेकिन अब उनका वार्ड या पंचायत आरक्षित होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इसी तरह फतेहपुर पंचायत समिति ने भी पंच और सरपंच के लिए पहले लॉटरी हो चुकी थी और अब फिर से लॉटरी निकाली गई है। यहां तो दूसरे चरण में ही चुनाव होने थे लेकिन ऐन वक्त पर चुनाव निरस्त हो गए। सबसे ज्यादा समीकरण इसी जगह पर बिगड़े क्योंकि यहां तो चुनाव से ठीक पहले चुनाव निरस्त हुए और अब लॉटरी दोबारा होने की वजह से कई लोग चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

धोद पंचायत समिति में सबसे ज्यादा वार्ड
सीकर जिले में पुनर्गठन के बाद धोद पंचायत समिति सबसे बड़ी पंचायत समिति हो गई है इसमें 41 वार्ड है और इतनी ग्राम पंचायतें। इसके अलावा दातारामगढ़ पंचायत समिति में 27 वार्ड है और पिपराली पंचायत समिति में अब 21 वार्ड ही बचे हैं।


Conclusion:बाईट
जयप्रकाश, एडीएम सीकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.