सीकर. जिले के कीरडोली गांव से एक महिला के साथ घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. गांव में महिला के साथ उसके सास-ससुर और पति ने जमकर मारपीट की. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला ने बताया कि, 2004 में विमल कुमार के साथ उसकी शादी हुई थी. उसके बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. पिछले 10 साल से उसका कोर्ट में केस भी चल रहा है. उसका एक गूंगा बहरा बच्चा भी है. ससुराल पक्ष के लोगों से परेशान होकर वो अपने पीहर में रहने के लिए चली गई थी. लेकिन, कुछ महीनों पहले ही कोर्ट के आदेश पर वो फिर से आकर ससुराल में रहने लगी. मगर ससुराल पक्ष के लोग उसे वहां रहना नहीं देना चाहते. रविवार को उसके पति और अन्य लोगों ने उसके कमरे का गेट तोड़ दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. आस-पड़ोस के लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसपर पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया.
ये भी पढ़ेंः सीकर: IPL पर सट्टा लगाते हुए सटोरिया गिरफ्तार, करोड़ों का हिसाब किताब व लैपटॉप बरामद
पीड़िता ने कहा कि, 2010 से उसका घरेलू हिंसा और भरण पोषण का मामला न्यायालय में चल रहा है. कई बार समाज के लोगों ने भी बीच-बचाव कर राजीनामा कराने की कोशिश की. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने. लॉकडाउन से पहले कोर्ट ने उसे 1 महीने के लिए ससुराल में जाकर रहने के लिए कहा था. तब से ही वो ससुराल में रह रही थी. लेकिन बीच में लॉकडाउन हो जाने के बाद कोर्ट में नई तारीख नहीं आई. उसका कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी और उसके बेटे की हत्या करना चाहते हैं.