दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र में मंगलवार को कोविड-19 आदर्श टीकाकरण केंद्र में कोरोना टीका का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया और नगरपालिका ईओ कमलेश कुमार मीणा ने फीता काटकर किया.
मेल नर्स और पंडित सुभाष मिश्रा ने ढोल बाजे के साथ वैदिक मंत्रोचार और विधिविधान से पूजा अर्चना कराकर इसकी शुरूआत की. टीका लगाने की प्रतिक्रिया की शुरूआत 10:10 बजे हुआ. जहां पहला टीका सीएचसी प्रभारी अधिकारी डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल को लगाया गया. वहीं दूसरा वैक्सीन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बीएम बाजिया को लगाया गया. आदर्श टीकाकरण केंद्र नगर पालिका परिसर में बनाया गया है. जिसमें सीएचसी खाटूश्यामजी, पीएचसी लामिया और पीएचसी गोवटी के 300 स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे.
प्रथम दिन मंगलवार को करीब 100 कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे. जिनमें स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों को टीका लगाया गया. टीकाकरण के शुभारंभ के दौरान टीका लगाने के बाद सीएचसी प्रभारी डॉक्टर गोगराज सिंह निठारवाल ने विक्ट्री का साइन दिखाकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के लिए आह्वान किया गया.
पढ़ें- आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, 20 हजार लीटर वाश किया नष्ट
डॉ. निठारवाल ने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद बिल्कुल भी दर्द महसूस नहीं हो रहा है और किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है. वहीं इस दौरान अन्य साथियों के भी टीके से किसी को भी किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई है. वैक्सीन टीके को लेकर किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. साथ ही सभी से अपील करता हूं कि वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क लगाना बहुत ही जरूरी हैं, क्योंकि मास्क ही अपनी जीवन रक्षा के लिए वैक्सीन है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखे.