ETV Bharat / state

सीकर: रंग लाई श्याम भक्तों की आस्था, बाबा श्याम का लक्खी वार्षिक फाल्गुन मेला होगा आयोजित - Lakkhi Annual Phalgun Fair

खाटूश्यामजी में फिर से श्याम भक्तों की जमावड़ा लगने वाला है. इसके लिए जिला कलेक्टर ने सहमति दे दी है. बता दें कि कोरोना की वजह से मेला आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन जिला कलेक्टर ने कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ मंजूरी दे दी है.

Fair organized in Khatushyam, Sikar District Collector Meeting
सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 12:13 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में 29 जनवरी को हुई बैठक में मेला नहीं भराने का निर्णय लिया गया था. हालांकि, इसके बाद प्रशासन ने श्याम भक्तों की आस्था को मद्देनजर रखते हुए इस पर दोबारा विचार करते हुए बुधवार को हुई बैठक में मेला भराने की सहमति दे दी. उसके बाद श्रद्धालुओं और व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं कुंभ मेले के नियमों के मद्देनजर रखते हुए कोविड गाइडलाइन की पाबंदी के साथ मेले का आयोजन करवाया जाएगा.

सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी

कलेक्टर ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार मेले का नया स्वरूप रहेगा, जिसके तहत सामाजिक दूरी के साथ श्याम भक्तों को दर्शन कराए जाएंगे. कलेक्टर ने बताया कि इस बार दर्शन करने आने वाले भक्तों को कोविड- 19 टेस्ट निगेटिव होने पर ही खाटूश्यामजी में प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा प्रशासन, पुलिस, नगरपालिका प्रशासन के कर्मचारियों के वैक्सीन लगाकर ही ड्यूटी देनी होगी.

मेले में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. साथ ही इस बार फाल्गुन मेले में भण्डारे अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे. इसके अलावा मेले में झांकिया नहीं आएंगी. साथ ही आस्था की डूबकी श्याम कुंड भी बंद रहेगी और नगरपालिका की ओर से लगाई जाने वाली अस्थायी दुकानें भी नहीं लगेगी.

पढ़ें- सीकर की 7 नगरपालिका में अध्यक्ष के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में, अंतिम दिन 11 नाम वापस

इसके अलावा मेले के दौरान 20 एम्बुलेंस, 11 जगह मेडिकल कैंप लगेंगे. नगरपालिका के 200 सफाईकर्मी मेले के दौरान सफाई व्यवस्था करेंगे. बैठक में एसपी कुंवर राष्टदीप, एडिशनल एसपी देवेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी अशोक रणवां सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में 29 जनवरी को हुई बैठक में मेला नहीं भराने का निर्णय लिया गया था. हालांकि, इसके बाद प्रशासन ने श्याम भक्तों की आस्था को मद्देनजर रखते हुए इस पर दोबारा विचार करते हुए बुधवार को हुई बैठक में मेला भराने की सहमति दे दी. उसके बाद श्रद्धालुओं और व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं कुंभ मेले के नियमों के मद्देनजर रखते हुए कोविड गाइडलाइन की पाबंदी के साथ मेले का आयोजन करवाया जाएगा.

सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी

कलेक्टर ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार मेले का नया स्वरूप रहेगा, जिसके तहत सामाजिक दूरी के साथ श्याम भक्तों को दर्शन कराए जाएंगे. कलेक्टर ने बताया कि इस बार दर्शन करने आने वाले भक्तों को कोविड- 19 टेस्ट निगेटिव होने पर ही खाटूश्यामजी में प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा प्रशासन, पुलिस, नगरपालिका प्रशासन के कर्मचारियों के वैक्सीन लगाकर ही ड्यूटी देनी होगी.

मेले में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. साथ ही इस बार फाल्गुन मेले में भण्डारे अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे. इसके अलावा मेले में झांकिया नहीं आएंगी. साथ ही आस्था की डूबकी श्याम कुंड भी बंद रहेगी और नगरपालिका की ओर से लगाई जाने वाली अस्थायी दुकानें भी नहीं लगेगी.

पढ़ें- सीकर की 7 नगरपालिका में अध्यक्ष के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में, अंतिम दिन 11 नाम वापस

इसके अलावा मेले के दौरान 20 एम्बुलेंस, 11 जगह मेडिकल कैंप लगेंगे. नगरपालिका के 200 सफाईकर्मी मेले के दौरान सफाई व्यवस्था करेंगे. बैठक में एसपी कुंवर राष्टदीप, एडिशनल एसपी देवेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी अशोक रणवां सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.