सीकर. शहर में ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर उसके दोनों पैर तोड़ने का मामला सामने आया है. आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे सुनसान जगह ले गए. वहां उसके दोनों पैर तोड़ दिए. इसके बाद उसे बोरी में डालकर वापस ट्रक के पास ही फेंक दिया. वहीं पास में दूसरे ट्रक में सो रहे उसके भाई ने उसे देखा तो अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक जिले के लक्ष्मण इलाके के डालमास गांव का हरीकृष्ण सीकर मंडी में ट्रक लेकर गया था. रात को उसका भाई भी दूसरे ट्रक में साथ था. उन्होंने जयपुर रोड पर एक होटल में खाना खाया और बाहर ट्रक में सो गए. मंगलवार देर रात कुछ लोग आए और उसे गाड़ी में डालकर ले गए यह लोग उसके गांव के थे जिनके साथ पहले से काफी समय से रंजिश चल रही है और मुकदमें भी दर्ज हैं.
पढ़ेंः छात्राओं पर लाठीचार्ज मामले को लेकर माकपा का तीसरे दिन कलेक्ट्रेट के सामने महापड़ाव जारी
अपहरणकर्ता उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके दोनों पैर तोड़ दिए और उसके बाद बोरी में डालकर वापस ट्रक के पास फेंक दिया. उसके भाई ने देखा तो वह बोरी में मिला इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. बुधवार रात उसके परिजन गांव से पहुंचे और मुकदमा दर्ज करवाया.