सीकर. जिले के नागवा गांव से 4 दिन पहले अपरण की गई दुल्हन का आखिरकार पुलिस ने सुराग लगा लिया है. पुलिस ने दुल्हन और उसके अपहरण करने वालों को पकड़ लिया है. दोनों पुलिस को देहरादून में मिले. दुल्हन को दस्तयाब कर सीकर लाया जा रहा है जिसके रविवार दोपहर तक पहुंचने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक नागदा गांव की अनुषा कंवर को गांव का ही अंकित सेवदा नाम का युवक डोली से अपहरण कर ले गया था. इस अपहरण के बाद काफी बवाल मच गया था. बसपा से विधायक राजेन्द्र गुढ़ा भी धरने पर बैठ गए थे. इसके बाद से पुलिस की टीमें अलग-अलग राज्यों में भेजी गई थी.
शनिवार शाम पुलिस को दोनों के देहरादून में होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करतो अपह्रत दुल्हन वहां बरामद कर लिया है. वहां से लेकर पुलिस की टीम रवाना हो गई है और जल्द ही दोनों को सीकर लाया जाएगा. अंकित के साथ एक अन्य युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह भी अपहरण की वारदात में शामिल था.
आईजी और एसपी ने की पुष्टि
दुल्हन अपहरण मामले की जानकारी देते हुए रेंज आईजी एस सेंगथिर ने बताया कि अपहरण के मामले के दो आरोपी अंकित और विकास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दुल्हन को दस्तयाब कर लिया है. सभी को पुलिस टीम ने देहरादून से से पकड़ा है जिन्हें लेकर टीम सीकर के लिए रवाना हो गई है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
राजेन्द्र गुढ़ा ने आन्दोलन किया समाप्त
दुल्हन की बरामदगी के बाद उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन भी समाप्त हो गया है. पुलिस से पुख्ता सूचना मिलने के बाद विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने पुलिस प्रशासन सहित आंदोलन में शामिल लोग और मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि उनका आंदोलन रंग लाया और उन्होंने पुलिस के सहयोग की भी सराहना की. साथ ही विधायक गुढ़ा ने सीकरवासियों से हुई परेशानी के लिए क्षमा मांगी.
यह था मामला
नगवा गांव में मंगलवार रात को शादी के बाद बुधवार सुबह दुल्हन को लेकर बारात गांव के लिए रवाना हुई थी. गांव से कुछ ही दूरी पर गांव के ही अंकित सेवदा और अन्य लोगों ने गाड़ी आगे लगाकर उनकी गाड़ी को रोक लिया और मारपीट कर हथियार के दम पर दुल्हन का हरण कर ले गए थे. उसके बाद से सीकर में आंदोलन चल रहा था पुलिस ने कई राज्यों में टीमें भेजी थी.