नीमकाथाना (सीकर). राजकीय कपिल अस्पताल में 74 लाख रुपए की लागत से दो नई यूनिट बनेंगी. पीडब्ल्यूडी ने निर्माण के टेंडर प्रक्रिया पूरी कर शिलान्यास कराया. मरीजों के बढ़ते दबाव और आधुनिक सुविधाओं वाली यूनिट की मांग पिछले कई सालों से थी. इससे सामान्य और सर्जिकल वार्ड के मरीजों को अलग-अलग यूनिट में शिफ्ट किया जा सकेगा.
वहीं, बर्न और चर्म रोग यूनिट के लिए अलग से जगह मिलेगी. विधायक सुरेश मोदी ने नई बनने वाली यूनिट का शिलान्यास किया. पीएमओ डॉ.एलएन जाटोलिया ने चिकित्सा सुविधाओं के बारे में बताया. मरीजों और उपचार के लिए सुविधाओं में विस्तार की डिमांड रखी. मोदी ने कहा आगामी बजट में नीमकाथाना को ट्रॉमा यूनिट की सौंगात मिलेगी. जिससे आपालकालीन सेवाओं के लिए मरीजों को जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
फिलहाल, अस्थाई तौर पर नीमकाथाना में आपातकालीन सेवाएं शुरू की गई हैं. ट्रॉमा यूनिट से डॉक्टर्स और स्टॉफ भी अलग से मिलेगा. मोदी ने 6 महीने के कार्यकाल की उपलब्धी गिनाई. सड़क-पानी जैसी सुविधाओं के लिए अब तक हुई प्रगति रिपोर्ट रखी. पालिकाध्यक्ष त्रिलोक दीवान, पूर्व प्रधान कांताप्रसाद शर्मा, महेश मेगोतिया, अभिभाषक संघ पूर्व अध्यक्ष बंटेश सैनी, महात्मा ज्योतिबाराव संस्थान अध्यक्ष सुदरमल सैनी पालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र महराणियां आदि लोग शामिल हुए.
इस दौरान मोदी ने कहा रायपुर पाटन गांव जाने वाली पुलिया निर्माण के लिए बजट को मंजूरी मिली है. यह पुलिया पिछले साल बारिश में बह गई थी. अब इस पर पुर्ननिर्माण होगा. वहीं, अस्पताल में मरीजों के लिए चिकित्सा सुविधाओं मे बढोतरी होगी.