नीमकाथाना (सीकर). कपिल अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में एक और सीबीसी मशीन लगाई गई है. सीबीसी मशीन का शुभारंभ अस्पताल के पीएमओ डॉ. जी एस तंवर ने किया है. कपिल अस्पताल में सीबीसी मशीन पुरानी होने के कारण वह कई बार खराब हो जाती थी, जिसके कारण मरीजों को बाहर से जांच करवानी पड़ती थी, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
अब नई मशीन आने से मरीजों को इसका फायदा मिल सकेगा. साथ ही स्टाफ को भी इसका फायदा मिल सकेगा. सीबीसी मशीन का शुभारंभ अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर जीएस तंवर ने किया. इस दौरान पीएम डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में सीबीसी मशीन पुरानी होने के कारण कई बार खराब रहती थी, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
यह भी पढ़ें- खाटू श्याम जी का लक्खी मेला आज से, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हुए 3 हजार पुलिसकर्मी
उन्होंने कहा कि अस्पताल निदेशक और स्थानीय विधायक को पुरानी मशीन की समस्या से अवगत करवाया गया. इसके बाद उनके प्रयासों से सीबीसी मशीन अस्पताल को नई मिली है. इससे अब अस्पताल में 2 सीबीसी मशीन होने के करण अब मरीजों को काफी सुविधाएं मिलेगी. साथ ही मरीजों को जांच के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस दौरान लेब प्रभारी गिरधारी लाल मीणा, लैब टेक्नीशियन रामजीलाल, पंकज शर्मा सहित स्टाफ मौजूद रहे.