नीमकाथाना (सीकर). अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष केसी घुमरिया का नीमकाथाना पहुंचने पर उनका साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद को राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद केसी घुमरिया अपने गांव से जयपुर जाते समय पहली बार नीमकाथाना में कुछ देर के लिए रुके, जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनका साफा और माला पहनाकर स्वागत किया. केसी घुमरिया आईआरएस अधिकारी रह चुके हैं.
घुमरिया अपने गांव से जयपुर जाते समय कुछ देर के लिए खेतडी मोड़ पर रुके, जहा घुमरिया का सैकड़ों लोगो ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान आगबाड़ी के पूर्व सरपंच राजेन्द्र मीणा, पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ कपिलदेव, पूर्व प.स. सदस्य श्रवण प्रधान, सुनील मीणा, राजकुमार मीणा, सुरेन्द्र रछोया, कृष्ण गुर्जर, भानाराम सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे. इस दौरान केसी घुमरिया ने किसान आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि कानून लाए जा रहे हैं, वह किसानों के हित में नहीं है. इससे किसानों का नुकसान होगा.
यह भी पढ़ें- सुरंग खोद कर चांदी चुराने का मामला: सुरंग का सिरा ढूंढने के लिए मजदूरों की मदद ले रही है एफएसएल टीम
किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर में एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों की संख्या में लोग भाग लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के निजीकरण को लेकर भी कहा कि निजीकरण से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. निजीकरण से सरकारी कंपनियां बंद हो जाएगी और कंपनियां अपने हिसाब से लोगों को अपनी कंपनी में रखेंगे, जिससे गरीब असहाय लोगों पर रोजगार का संकट आएगा. निजीकरण के विरोध में 2 अप्रैल को जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें काफी संख्या में लोग इसका समर्थन करेंगे. केसी घुमरिया संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.