नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में कोविड गाइडलाइन की पालना कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटे जा रहे हैं. अधिकारियों ने लोगों से कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी के नेतृत्व में पाटन पुलिस ने पाटन बस स्टैंड तिराहे पर अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के चालान काटे गए. नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने कहा कि अनावश्यक रूप से घूमने वालों को एवं राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: जयपुर: प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया आमेर पंचायत समिति के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा
वहीं, एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता कहा कि सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के बाद अब बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा. जब तक उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती है. इसके लिए नीमकाथाना में गजानन्द मोदी रा.उ.मा. विद्यालय को संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य को क्वारेंटाइन सेंटर का नोडल अधिकारी बनाया गया है.
सीकर में जल्द बनेगा ऑक्सीजन प्लांट, समाज-व्यापार मंडल ने 51 लाख रुपए देने की घोषणा
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए समाज के प्रतिनिधियों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की ओर से ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण में 51 लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की गई.