सीकर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व खेल मंत्री अशोक चांदना ने रविवार को काछवा में 2.5 करोड़ की लागत से तैयार स्टेडियम का (Inauguration of Stadium in Kachawa) उद्घाटन किया. सरकारी स्कूल व पंचायत भवन के बीच 45 हजार वर्ग मीटर भूमि में खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया है. स्टेडियम में एथलेटिक्स का ट्रैक, कबड्डी कोर्ट, खो-खो ग्राउंड, वॉलीबॉल कोर्ट व बास्केटबॉल कोर्ट भी बनाए गए हैं.
मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों को लेकर बेहतरीन कार्य किया है. आज हमारे बेटे और बेटियां ओलंपिक में पदक ला रहे हैं. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल मंत्री चांदना ने कहा कि सरकारी कोटे से नौकरी और प्रमोशन में सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी. राजस्थान में 9 खिलाड़ी डीवाईएसपी बने हैं. वर्तमान में 56 विभागों में खिलाड़ियों को नौकरियां दी जा रही हैं. मंत्री ने कहा कि राजस्थान के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मेडल जीतने पर करोड़ों रुपए दिए जाते हैं. पहले कहावत थी कि पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे- कूदोगे तो होगे खराब. लेकिन अब यह कहावत हो चुकी है कि पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे लाजवाब.
चांदना ने कहा कि राजस्थान के 50% किसानों के बिजली के बिल शून्य हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि चिरंजीवी (Chandna Inaugurated Stadium in Sikar) योजना से लोगों का लाखों रुपए का इलाज फ्री में हो रहा है. चांदना ने कहा कि वर्तमान में जो नफरत का बीज बोया जा रहा है, जब वह बड़ा होगा तो फल भी जहरीला होगा. वहीं पीसीसी चीफ डोटासरा ने भाजपा की जन आक्रोश यात्रा को निशाना बनाते हुए कहा कि आप किस बात को लेकर आक्रोश जता रहे हैं? खेल स्टेडियम सहित अन्य जो विकास कार्य करवाए हैं उनके खिलाफ आपका आक्रोश है या केंद्र सरकार के खिलाफ?
मैं तो अपने स्वार्थ के लिए आपको बुलाता हूं : कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोगों को पीसीसी चीफ डोटासरा व युवा खेल मंत्री अशोक चांदना ने संबोधित किया. खेल मंत्री ने कहा कि पीसीसी चीफ मुझे बार-बार यहां उद्घाटन समारोह में बुलाते रहते हैं. इस पर पीसीसी चीफ ने कहा कि मैं तो युवाओं को जोड़ने के लिए आपको ब्रांड एंबेसडर के रूप में बुलाता हूं. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा कहते हैं कि युवाओं का दिल जीतना है तो खेलों को बढ़ावा दीजिए.