सीकर. जिले के विधायक राजेंद्र पारीक के वार्ड के लोग इन दिनों गंदगी से परेशान है. वार्ड के लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि जब विधायक के वार्ड में ही यह हालात है तो फिर बाकी शहर के लोग क्या उम्मीद करें.
जानकारी के मुताबिक सीकर के वार्ड नंबर 20 में गुलाबी देवी स्कूल के पीछे गंदगी के ढेर और गंदे पानी भराव के चलते वार्ड वासियों ने प्रदर्शन किया. वार्ड वासियों का आरोप है कि वार्ड नंबर 20 जो स्थानीय विधायक का वार्ड है उसमें गंदगी के ढेर लगे हुए हैं गंदे पानी का भराव और पीने का पानी भी गंदा आ रहा है और सीवरेज कि जो पाइप लाइन है उसमें भी लीकेज होने के कारण यहां जीना मुश्किल हो गया है.
पढ़ेंः विश्व एड्स दिवस: सीकर में रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
लोगों का आरोप था कि पिछले 3 दिन से लगातार सीवरेज का पानी सड़क पर आ रहा है. इस वजह से पूरे मोहल्ले में दुर्गंध फैली हुई है. इसके अलावा जो घरों में पीने का पानी आता है. उसमें भी सीवरेज का पानी साथ में आ रहा है. इसलिए बदबूदार पानी घरों में आ रहा है. गौरतलब है कि यह वार्ड स्थानीय विधायक राजेंद्र पारीक का वार्ड है और यहां नगर परिषद चुनाव में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि विधायक ने यहां पूरा जोर लगाया था.