रींगस (सीकर). जिले के रींगस पुलिस थाना परिसर में मंगलवार को सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी शीशराम ओला ने की. प्रभारी ने सीएलजी सदस्यों से कस्बे को अपराध मुक्त बनाने के सुझाव मांगे.
इस पर कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरज्ञान धाबाई ने पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या एक की रामेश्वरम कॉलोनी में बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने का सुझाव दिया. इसी प्रकार सीएलजी सदस्य मामराज गुर्जर ने प्रत्येक रविवार को भैरुजी मंदिर में दो पुलिसकर्मी नियुक्त करने का सुझाव दिया. साथ ही टैगोर शिक्षण समूह के निदेशक प्रदीप शर्मा ने थाने के सामने से गुजर रही सर्विस रोड को खुलवाने की मांग की. इस पर थानाधिकारी ने अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाकर समाधान करवाने का आश्वासन दिया.
थाना अधिकारी द्वारा उपस्थित सीएलजी सदस्यों से सावन माह में शिव भक्तों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भजनों पर रोक लगवाने सहित कस्बे के मुख्य मार्गों पर जहां वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है. वहां सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही. थाना प्रभारी द्वारा सीएलजी सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध की आपको पूर्व सूचना हो तो पुलिस को अपना विश्वासपात्र मानकर सूचना शेयर करें, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरज्ञान धाबाई, प्रदीप शर्मा, सुवालाल बाजिया, नरपत सिंह शेखावत, मामराज गुर्जर, रामनिवास मीणा, गोपाल कुड़ी, पोखर धायल, फूलचंद गुर्जर, नरेंद्र कुमावत, महावीर प्रसाद गुर्जर, हेड कांस्टेबल धन्नालाल, एएसआई जगदीश प्रसाद गुर्जर आदि उपस्थित रहे.