ETV Bharat / state

रींगस में लोगों ने डीलर पर लगाया राशन का सामान हड़पने का आरोप - रींगस न्यूज

सीकर के रींगस कस्बे के वार्ड नं 11 और 12 के वार्डवासियों ने राशन डीलर पर राशन हड़पने का आरोप लगाया है. करीब आधा दर्जन वार्डवासियों ने बताया कि राशन डीलर उनका कई-कई महीनों का राशन डकार चुका है. साथ ही संदेश नामक डिटर्जेंट पाउडर खरीदने का जबरदस्ती दबाव भी बनाता है.

corruption of ration dealer, रींगस न्यूज
रींगस में लोगों ने राशन डीलर पर लगाया राशन हड़पने का आरोप
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 4:59 PM IST

खंडेला (सीकर). कोरोना संकट की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान गरीब और जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आने वाले लोगों को दो माह का राशन निःशुल्क देने की घोषणा की थी.

रींगस में लोगों ने राशन डीलर पर लगाया राशन हड़पने का आरोप

वहीं खंडेला के रींगस के वार्ड संख्या 11 और 12 के करीब आधा दर्जन लोगों ने राशन डीलर पर राशन हड़पने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि राशन डीलर बजरंग लाल नरेड़ी राशन आने की पुष्टि का अंगूठा लगवाता है और बिना राशन कार्ड में दर्ज किए ही राशन उठा लेता है.

इस बात का खुलासा तब हुआ जब राशन कार्ड धारकों ने दूसरे राशन डीलर के पास जाकर अपने राशन कार्ड की जांच करवाई. इसके बाद पता चला कि उपभोक्ताओं के राशन कार्ड से मार्च 2020 तक का राशन उठा लिया गया है. वार्ड संख्या 11 और 12 के महेंद्र राइका को 8 महीने का, राजू सिंह को 4 महीने का, नारायण पुत्र शमशेर को 4 महीने का, शंकरलाल स्वामी को 3 महीने का राशन नहीं दिया गया है.

पढ़ें- CM राहत कोष के बाद PM राहत कोष में भी एक माह का वेतन दान करेंगे BJP विधायक

साथ ही वार्डवासी शंकरलाल स्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि राशन डीलर संदेश नाम से आने वाला डिटर्जेंट पाउडर लेने के लिए दवाब बनाता है. जिसकी शिकायत संपर्क पोर्टल पर भी की गई है. एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, वहीं राशन डीलर गरीब उपभोक्ताओं का राशन डकारने से बाज नहीं आ रहा है.

खंडेला (सीकर). कोरोना संकट की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान गरीब और जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आने वाले लोगों को दो माह का राशन निःशुल्क देने की घोषणा की थी.

रींगस में लोगों ने राशन डीलर पर लगाया राशन हड़पने का आरोप

वहीं खंडेला के रींगस के वार्ड संख्या 11 और 12 के करीब आधा दर्जन लोगों ने राशन डीलर पर राशन हड़पने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि राशन डीलर बजरंग लाल नरेड़ी राशन आने की पुष्टि का अंगूठा लगवाता है और बिना राशन कार्ड में दर्ज किए ही राशन उठा लेता है.

इस बात का खुलासा तब हुआ जब राशन कार्ड धारकों ने दूसरे राशन डीलर के पास जाकर अपने राशन कार्ड की जांच करवाई. इसके बाद पता चला कि उपभोक्ताओं के राशन कार्ड से मार्च 2020 तक का राशन उठा लिया गया है. वार्ड संख्या 11 और 12 के महेंद्र राइका को 8 महीने का, राजू सिंह को 4 महीने का, नारायण पुत्र शमशेर को 4 महीने का, शंकरलाल स्वामी को 3 महीने का राशन नहीं दिया गया है.

पढ़ें- CM राहत कोष के बाद PM राहत कोष में भी एक माह का वेतन दान करेंगे BJP विधायक

साथ ही वार्डवासी शंकरलाल स्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि राशन डीलर संदेश नाम से आने वाला डिटर्जेंट पाउडर लेने के लिए दवाब बनाता है. जिसकी शिकायत संपर्क पोर्टल पर भी की गई है. एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, वहीं राशन डीलर गरीब उपभोक्ताओं का राशन डकारने से बाज नहीं आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.