श्रीमाधोपुर (सीकर). कांकड़का बाली के पास गणेश चतुर्थी को दोपहर तीन-साढ़े तीन बजे एलटी लाइन में हाईटेंशन लाइन का करंट आने से 16 मकानों के घरेलु उपकरण जल गए. राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि सोमवार को सभी अपनी रिश्तेदारी में गणपति स्थापना पर शाहपुरा गए हुए थे.
शाम को जब घर लौटे तो परिवार की महिलाएं घर के बाहर बैठी हुई थी. महिलाओं ने तीन बजे से ही बिजली नहीं आने की बात बताई. वहीं, ग्रहणी तीजां देवी स्वामी ने बताया कि वह और परिवार की महिलाएं दोपहर में अपने-अपने कमरों में सो रहीं थी. करीब तीन बजे के आसपास तेज धमाके की आवाज हुई. जिसके बाद पूरा मकान धुआं से भर गया. तब सभी महिलाएं चिल्लाते हुए मकान से बाहर निकल गई.
पढ़ें- सरिस्का में शुरु हुआ पांडुपोल मेला, लाखों श्रद्धालुओं ने किए हनुमान जी के दर्शन
साथ ही उन्होंने बताया कि पहले तो लाईट नहीं थी. लेकिन बाद में जब वे अंदर गए तो घरो में लगे पंखे, लाईटें, एलईडी, फ्रिज समेत घरेलु उपकरण जल चुके थे. बिजली की लाईन में 11 हजार वॅाट का करंट आने से गोपालदास स्वामी, शिवपाल, भागीरथ, मोहनदास, सांवरदास, सुरेश कुमार, नरेन्द्र स्वामी, हीरालाल भींवादास, रघुवीर, प्रभात, जगदीश सभी जाती स्वामी के घरों के फ्रिज, लाईटें, टीवी, एलईडी, पंखे, बिजली फिंटिंग वायर और घरेलु उपकरण जल गए. गौरतलब है कि कनिष्ठ अभियंता सी.पी. गौरा को फोन कर जानकारी दी गई. लेकिन शाम तक कोई कर्मचारी नही आया. दो दिन से 15-16 परिवार अंधेरे में बैठे हैं.