सीकर. जिले में रविवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और जिले के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई. लेकिन सीकर शहर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बरसात हुई. पिछले 3 दिन से लगातार लू के थपेड़े सहन कर रहे सीकर जिले के लोगों को रविवार को दोपहर बाद अचानक गर्मी से राहत मिली.
दोपहर बाद छाए बादलों की वजह से जहां तापमान में गिरावट आई. वहीं, जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिले के रामगढ़, फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ के आसपास के इलाकों में कई जगह तेज बरसात हुई तो कुछ जगह छोटे आकार के ओले भी गिरे.
पढ़ें- भरतपुर: दुल्हन बनी बहन को दूर से हाथ जोड़ कर किया विदा, नहीं लगा सका गले
जिले में पिछले 3 दिन से लगातार लू का प्रकोप जारी था और दिन भर लूं चलने की वजह से लोग गर्मी से परेशान थे. अब कई इलाकों में बारिश की वजह से अगले कुछ दिन तक लोगों को लू के प्रकोप से राहत मिलेगी.
कई इलाकों में शुरू हो सकता है बुवाई का दौर
सीकर जिले में कई इलाके ऐसे हैं, जो सिंचित नहीं है. ऐसे इलाकों में इस बरसात की वजह से खरीफ की फसल के बुवाई का दौर भी शुरू हो सकता है, क्योंकि कुछ जगह अच्छी बरसात हुई है.