सीकर. नागौर सांसद और आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बंगला खाली करवाएं. बेनीवाल ने कहा कि जब कोर्ट ने बंगला खाली करने का आदेश दे दिया है तो अब सरकार बंगला खाली क्यों नहीं करवा रही है. जिस तरह का मुख्यमंत्री का बयान आया है उससे तो यह साफ जाहिर हो गया है कि गहलोत और वसुंधरा दोनों मिले हुए हैं.
शुक्रवार को सीकर आए नागौर सांसद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री का एक बयान आया था कि हनुमान बेनीवाल राजस्थान को बख्श दें. अब मैं मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूं कि अशोक गहलोत राजस्थान को छोड़ दें क्योंकि 10-15 साल उन्होंने राजस्थान को लूट लिया है. मैं तो राजस्थान को क्या बख्श लूंगा मैं कोई मुख्यमंत्री थोड़ी रहा हूं. अगर इतनी ही राजस्थान की चिंता है तो वसुंधरा का बंगला खाली करवाएं. मैं मुख्यमंत्री का दम देखना चाहता हूं कि खाली बातें करते हैं वें या कोई काम भी करते हैं.
यह भी पढ़ें. सीकर में कोर्ट के बाहर वकील पर हमला, आरोपियों ने केस की पैरवी ना करने की दी थी धमकी
इससे यह साफ जाहिर है कि गहलोत और वसुंधरा मिले हुए हैं. साथ ही शेखावाटी की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि बहुत जल्दी मंडावा में चुनाव होने वाले हैं. यही दोनों चेहरे हैं जो राजस्थान को 20 साल से लूट रहे हैं. इन दोनों को राजस्थान से मुक्त करना है. वहीं बेनीवाल ने राजस्थान में जंगलराज बताया और कहा कि राजस्थान में कोई कानून व्यवस्था नहीं है. सरकारी सिस्टम फेल है.