सीकर. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के बैनर तले सीकर की कृषि उपज मंडी भी बंद रही. जिले की सभी अनाज मंडियों में आज कारोबार ठप रहा. 2 से 4 सितंबर तक कहीं कोई भी अनाज मंडी में कारोबार नहीं होगा.
श्रीमाधोपुर पलसाना सीकर खाटू श्याम जी लक्ष्मणगढ़ नीम का थाना फतेहपुर सहित जिले की सभी थोक मंडियों में आज कारोबार बंद रहा. जिसके चलते करीब 5 करोड़ का व्यापार प्रभावित होने का अनुमान है. सीकर खाद्य व्यापार संघ के बैनर तले आज सभी व्यापारी एकत्र होकर एक बैठक की. इसमें राजस्थान खाद्य पदार्थ के निर्देश पर आंदोलन की आगामी रूपरेखा तय करने पर विचार किया गया.
पढ़ें-शगुन पोर्टल पर देश के सभी स्कूलों का डाटा उपलब्ध, एचआरडी मिनिस्ट्री ने लॉन्च किया पोर्टल
कारोबारियों ने कहा कि मंडी शुल्क के रूप में लाखों रुपए की राजस्व हानि हो रही है. इसे इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. एक करोड़ से ज्यादा की निकासी पर 2 प्रतिशत टीडीएस काटने को लेकर व्यापारी अपना विरोध जता रहे हैं. गौरतलब है कि सोमवार से ही अनाज मंडी में कारोबार बंद है.