खंडेला (सीकर)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सोमवार को सीकर पहुंचे. ऐसे में उनके आवगमन पर रींगस कस्बे में अनेक जगहों पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सीकर जिले में प्रवेश करते ही सरगोठ जिला बॉर्डर पर खंडेला विधायक महादेव सिंह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीएस जाट के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सरगोठ ग्राम पंचायत के सरपंच मोहनलाल यादव ने की. स्वागत कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ेंः AICC का बड़ा निर्णय: अजय माकन बने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित
वहीं रींगस कस्बे के आरएसडब्ल्यूएम मिल तिराहे पर यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष मील के नेतृत्व में पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा का सीकर आने पर रींगस में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया है.