फतेहपुर (सीकर) प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होनें कहा कि मोदी जी मन की बात करते हैं लेकिन काम की बाते नही करते. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मन हमेशा बेईमान होता हैं. इसलिए उन्हें मन की बजाय काम की बात करनी चाहिए.
गौरतलब है कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स कलेक्शन के मोर्चे पर मोदी सरकार को एक बार फिर झटका लगा हैं. अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन फिर 1 लाख करोड़ रुपये से नीचे रहा हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि रिर्जव बैंक को मोदी सरकार ने खाली कर दिया. संस्थाओं को कमजोर कर दिया. जीएसटी में सैकड़ों बदलाव किये हैं. उसके बावजूद भी आज जो अर्थिक मंदी में भारत आया हैं. ये मोदी जी की नीतियों का दुष्परिणाम हैं. सारा व्यापार ठप हैं. युवा बेरोजगार हैं. काराखानें बंद हो रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब उन्हें आने वाले समय मे मन की बात छोड़कर काम की बात करनी चाहिए.
पढ़ेंः सीकर में मोहर्रम से ठीक 1 दिन पहले माकपा का चक्का जाम का ऐलान, पुलिस के लिए खड़ी हुई मुश्किलें
पीटीआई व प्रबोधकों की मांग का जल्द होगा समाधान
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पीटीआई और प्रबोधकों के प्रमोशन की मांग लंबे समय से पेंडिंग हैं. अब मैंने पूरी फ़ाइल तैयार करवाकर मुख्यमंत्री को भेज दी हैं. जल्द ही इनका प्रमोशन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जयपुर में सभी शिक्षक संघो को बुलाकर उनसे बातचीत की हैं. किसी भी तरह की समस्या हो तो उसका समाधान करवाया जाए.