खण्डेला (सीकर). हाल ही में क्रोशिया में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स कंपटीशन वर्ल्ड कप में अपना दमदार प्रदर्शन कर भारत का नाम रौशन करने वाली जिले की बेटी निशा कंवर शनिवार को अपने पैतृक गांव महरौली पहुंची जहां ग्रामीणों ने निशा का शानदार स्वागत किया. बता दें कि निशा कंवर ने स्पर्धा में 2 गोल्ड मेडल जीते है. ओसिजेक में आयोजित इस वर्ल्ड कप में निशा कंवर ने 10 मीटर एयर पिस्टर के एकल और टीम मुकाबले में गोल्ड पर निशाना साधा है.
निशा की इस सफलता पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने बधाइयां भी दी है. पैतृक गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत किया.
पढ़ें: सीकर के खंडेला में पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, 2 गंभीर घायल
जिले के महरौली गांव की बेटी निशा कंवर ने न सिर्फ माता-पिता और जिले का बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है. दुनियाभर में सफलता का परचम लहारने वाली शूटर निशा कंवर का गोल्ड मैडल जितने पर पैतृक गांव महरौली में जोरदार स्वागत किया गया. निशा कंवर ने यूरोप महाद्वीप के क्रोशिया देश के ओसेजिक शहर में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स कंपटीशन वर्ल्ड कप में 29 जुलाई को 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक और 30 जुलाई को मिक्स टीम पिक्सल स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीतकर दो गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.
इस उपलब्धि पर निशा कंवर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र जी शेखावत ने ट्वीट के माध्यम से बधाई संदेश प्रेषित किए हैं.
पढ़ें: सीकर में फसलों के लिए मौसम लाभदायक, बारिश के बाद तुरंत बढ़ रही गर्मी और उमस दे रही संजीवनी
गोल्ड मेडल जीतने के बाद पहली बार निशा कंवर अपने पैतृक गांव महरौली लौटने पर निशा कंवर का चोमू, सरगोठ, ढोढसर सहित अन्य स्थानों पर स्वागत किया गया. रींगस में निशा कंवर का भेरुजी मोड पर ग्राम वासियों कि ओर से शानदार स्वागत किया गया. इसके पश्चात भेरुजी मोड से डीजे पर देशभक्ति की धुनों पर रैली के साथ महरौली लाया गया. जहां पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया.
निशा कंवर ने कहा शुरुआती दौर में अनेक समस्याओं का सामना किया लेकिन लगातार संघर्ष किया. जीत के लिए हमेशा खेली. महिलाओं को घर में धुंधट और झाडू़ पौंछे को छोड़कर खेल के क्षेत्र में आगे आना चाहिए. निशा कवंर ने कहा जब मैं खेल रही थी उस समय बस यही सोच रहती थी कि अपना तिरंगा सबसे ऊपर रहना चाहिए. निशा के पिता जितेन्द्र सिंह और माता कंचन कवंर ने बताया निशा धण्टों अभ्यास करती थी. उसी का यह परिणाम है. निशा का भाई भी राइफल शूटर है. दोनो बहन भाई अजमेर में शूटिंग के अभ्यास करते है.