सीकर. कस्बे के पंडित बंशीधर शर्मा नांगलका राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने संस्थाप्रधान के दायित्व से लेकर अध्यापन सहित सभी जिम्मेदारियों की कमान संभाली. बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय में कविता पाठ, श्लोक पाठ,दोहावाचन आदि का आयोजन हुआ. इस मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए, जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
इस दौरान स्कूल के प्रधानचार्य अशोक तिवाड़ी ने बताया कि बालिका दिवस के अवसर पर स्कूल की बालिका निकिता राणा ने स्कूल की प्रिंसिपल बनकर विद्यालय की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने बताया कि इस दौरान मोनिका सैनी, ज्योति कुमावत और पलक राणा सहित अन्य बालिकाओं ने निकिता का भरपूर सहयोग किया.
पढ़ें. पढ़ें- डीग महोत्सव का आगाज, मंत्री विश्वेंद्र सिंह बोले- पर्यटन को बढ़ावा देना है उद्देश्य
बात अब भारणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की जहां प्रधानाचार्य हरफूल सिंह ने स्कूल की छात्राओं से व्याख्याता और अध्यापक का शिक्षण कार्य कराने की जिम्मेदारी छात्राओं की दी. जिससे छात्राएं अध्यापक के पदों की भूमिका को समझें और मौक मिलने पर अपनी जिम्मेदारियों का सही से निर्वहन करें.
इस मौके पर प्रधानाचार्य हरफूल सिंह ने कक्षा 12 की छात्रा प्रियांशु को प्रधानाचार्य की सीट पर बैठाया और विद्यालय का संचालन कैसे किया जाता है, अध्यापकों को कैसे दिशा निर्देश दिए जाते हैं जैसी विभिन्न जानकारियों से परिचित कराया.
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कोटा में छात्राएं बनीं शिक्षिकाएं
कोटा जिले के बडौदा कस्बे में स्थित राउमावि में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान विद्यालय स्टाफ की ओर से बालिकाओं को बालिका दिवस के मौके पर शिक्षकों की प्रतिछाया के रूप में प्रस्तुत किया गया.
पढ़ें. चूरूः कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
इस दौरान बालिकाएं, शिक्षक के रूप में अपने आप को पाकर हर्ष महसूस करती हुई नजर आईं. बालिका दिवस पर बालिकाओं ने निर्धारित समयसारिणी के अनुसार अलग- अलग कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य कराया. वहीं, इस मौके पर विद्यालय की संस्था प्रधान के रुप में कक्षा 12वीं की छात्रा मोनिका नागर ने संस्था प्रधान के कर्तव्यों का निर्वहन कर अनुभव प्राप्त किया.