सीकर. विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले शेखावाटी में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सीकर में तीन लोगों को सऊदी अरब भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, इन लोगों ने सीकर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
जानकारी के अनुसार सीकर के रहने वाले विनोद कुमार नायक, दुलीचंद और राकेश नायक ने अपने परिवारों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि सीकर की एक मेन पावर सर्विस कंपनी को सऊदी अरब भेजने के लिए सभी ने आवेदन किया था. इस कंपनी के लोगों ने उन्हें सऊदी अरब के दमाम में भेजा और 42 हजार हर व्यक्ति से लिए गए.
पढ़ेंः राजधानी में होगा वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस का आयोजन, 19 मार्च को होगा शुभारंभ
साथ ही बताया कि वहां पर इनसे 9 महीने तक काम करवाया गया लेकिन इन्हें तनख्वाह नहीं दी गई और वापस भेज दिया गया. जबकि भेजने से पहले इनके सामने शर्त रखी गई थी कि इन को हर महीने अच्छी तनख्वाह मिलेगी. सऊदी अरब से वापस आने के बाद उन्होंने फिर से एजेंट से संपर्क किया और पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत दी.