खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला थाना क्षेत्र के गोकुल का बास ग्राम में करीब एक महीने पहले जबरन खेत पर कब्जा करने, खेत में बनी चप्पल फैक्ट्री से चप्पल बनाने की मशीन और कच्चा माल चुराने के चौथे आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. खंडेला थाना पुलिस ने आरोपी को शाहपुरा से गिरफ्तार किया है.
ये पढ़ें: सीकर: रींगस में 64वीं राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आगाज
एएसआई धुंकल सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी राजेश शर्मा को शुक्रवार को शाहपुरा से गिरफ्तार किया है. जिसको श्रीमाधोपुर न्यायालय में पेश किया जायेगा.
बता दें, कि इससे पहले वारदात में शामिल बंटेश, छितरमल और जग्गू राम जाट को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.