सीकर. कोतवाली थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में तीन दोस्त शामिल हैं, जो मंदिरों में चोरी की वारदात करते हैं और इसके साथ-साथ एक व्यक्ति सुनार है जो इनसे चोरी के छत्र और अन्य सामान खरीदता है.
जानकारी के मुताबिक सीकर शहर में 2 दिन पहले पीतल वाले बालाजी के मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी. यहां से चोर चांदी के छत्र और अन्य सामान चोरी कर ले गए थे. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में अन्य मंदिरों में भी चोरी की वारदात हुई थी. इनके खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सीकर के शहर के रहने वाले प्रशांत पारीक योगेश टेलर और शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें. सीकर: आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, 4 लोग पुलिस हिरासत में
इन्होंने पुलिस पूछताछ में मंदिर में चोरी की वारदात करना कबूल किया लेकिन चोरी का माल कमल सोनी नाम के सुनार को बेचने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने कमल सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि यह लोग कई जगह चोरी की वारदात कर चुके हैं और उनका माल बरामद करने कि इनसे कोशिश की जा रही है.