ETV Bharat / state

फतेहपुर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार तक नहीं रहे मौजूद

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 4:57 PM IST

सीकर के फतेहपुर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई. बता दें कि जनवरी में पंचायत चुनाव होने के कारण वर्तमान सदस्यों की यह अंतिम बैठक थी. पंचायत समिति के अधीन दो उपखण्ड अधिकारी और दो तहसीलदार लगते हैं. लेकिन, चारों ही अधिकारी बैठक में नहीं आए, जिससे बैठक मात्र एक औपचारिकता बन कर रह गई.

सीकर न्यूज, sikar news
सीकर न्यूज, sikar news

फतेहपुर (सीकर). जिले में गुरुवार को आयोजित हुई फतेहपुर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मात्र औपचारिकता बन कर रह गई. जनवरी में पंचायत चुनाव होने के कारण वर्तमान सदस्यों की अंतिम बैठक होने के कारण सदस्यों के मन में टीस रह गई थी कि अंतिम बैठक में वे कोई भी मुद्दा नहीं उठा सके. सदस्य अपने मन में जो प्रश्न लेकर आये वे बैठक में नहीं रख सके.

बता दें कि पंचायत समिति के अधीन दो उपखण्ड अधिकारी और दो तहसीलदार लगते हैं. लेकिन, चारों ही अधिकारी बैठक में नहीं आए. सदस्यों का आरोप है कि जब अधिकारी ही बैठक में नहीं आ रहे थे तो बैठक का औचित्य क्या है.

फतेहपुर पंचायत समिति की साधारण सभा का आयोजन

हालांकि, उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार विडियो कांफ्रेसिंग होने के कारण नहीं आ सके. बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तीन के अन्तर्गत अपग्रेडेशन कार्य के लिए सोलह सड़कों का अनुमोदन रखा गया, जिसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. पारित करते ही बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी गई.

ये भी पढ़ें: स्पेशल: अंकल, डेडी - प्लीज, आप मान भी जाओ, प्लास्टिक हमें बीमाल कर देगा, इससे बचाओ

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अपग्रेडेशन के तहत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की 290 किमी की सड़कों का अपग्रेडेशन किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता प्रधान सुनीता कड़वासरा ने की. बैठक में विकास अधिकारी सुनील ढाका, बीसीएमओ डॉ. दिलीप कुल्हरी, पंचायत समिति सदस्य विकास भास्कर, राकेश जाखड़, सरपंच विद्याधर मील, भगवान सिंह, नत्थूराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अन्तर्गत अपग्रेडेशन के लिए प्रस्तावित सड़कें

  • फतेहपुर बेसवा, भींचरी, मुकुन्दगढ़
  • फतेहपुर से सालासर
  • फतेहपुर से रोरू
  • सदीनसर, तिहावली, ठिमोली
  • फतेहपुर बेसवा सडक़ से गांगियासर, उदनसरी, ताजसर, ठेडी सडक़
  • शेखीसर, रोलसाहबसर, जालेऊ, देवास, गोडिय़ा बड़ा, बलोद छोटी
  • एनएच 52 से गारिण्डा, अठवास, स्वरूपसर, दिसनाऊ
  • हरसावा बड़ा से हरसावा छोटा, जलालसर, उदनसर, बागड़ोदा, बलोद भाकरां, बलोद छोटी, बलोद बड़ी सडक़
  • शेखीसर से कल्याणपुरा, ढाणी बैजनाथ, ढांढ़ण, नगरदास, दाडून्दा, फदनपुरा
  • बलारां से भगासरां, भींचरी
  • एनएच 65 से बारी, दीनारपुरा, रोसावां, बिराणियां, कारंगा बड़ा
  • एनएच 65 से रूकनसर, हरदयालपुरा, रामगढ़ मण्डावा
  • फतेहपुर से गांगियासर, नबीपुरा
  • बेसवा, राजपुरा, दिसनाऊ, बैरास
  • ठेडी से सवाई लक्ष्मणपुरा
  • बेसवा से हिरणा, गारिण्डा

फतेहपुर (सीकर). जिले में गुरुवार को आयोजित हुई फतेहपुर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मात्र औपचारिकता बन कर रह गई. जनवरी में पंचायत चुनाव होने के कारण वर्तमान सदस्यों की अंतिम बैठक होने के कारण सदस्यों के मन में टीस रह गई थी कि अंतिम बैठक में वे कोई भी मुद्दा नहीं उठा सके. सदस्य अपने मन में जो प्रश्न लेकर आये वे बैठक में नहीं रख सके.

बता दें कि पंचायत समिति के अधीन दो उपखण्ड अधिकारी और दो तहसीलदार लगते हैं. लेकिन, चारों ही अधिकारी बैठक में नहीं आए. सदस्यों का आरोप है कि जब अधिकारी ही बैठक में नहीं आ रहे थे तो बैठक का औचित्य क्या है.

फतेहपुर पंचायत समिति की साधारण सभा का आयोजन

हालांकि, उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार विडियो कांफ्रेसिंग होने के कारण नहीं आ सके. बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तीन के अन्तर्गत अपग्रेडेशन कार्य के लिए सोलह सड़कों का अनुमोदन रखा गया, जिसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. पारित करते ही बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी गई.

ये भी पढ़ें: स्पेशल: अंकल, डेडी - प्लीज, आप मान भी जाओ, प्लास्टिक हमें बीमाल कर देगा, इससे बचाओ

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अपग्रेडेशन के तहत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की 290 किमी की सड़कों का अपग्रेडेशन किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता प्रधान सुनीता कड़वासरा ने की. बैठक में विकास अधिकारी सुनील ढाका, बीसीएमओ डॉ. दिलीप कुल्हरी, पंचायत समिति सदस्य विकास भास्कर, राकेश जाखड़, सरपंच विद्याधर मील, भगवान सिंह, नत्थूराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अन्तर्गत अपग्रेडेशन के लिए प्रस्तावित सड़कें

  • फतेहपुर बेसवा, भींचरी, मुकुन्दगढ़
  • फतेहपुर से सालासर
  • फतेहपुर से रोरू
  • सदीनसर, तिहावली, ठिमोली
  • फतेहपुर बेसवा सडक़ से गांगियासर, उदनसरी, ताजसर, ठेडी सडक़
  • शेखीसर, रोलसाहबसर, जालेऊ, देवास, गोडिय़ा बड़ा, बलोद छोटी
  • एनएच 52 से गारिण्डा, अठवास, स्वरूपसर, दिसनाऊ
  • हरसावा बड़ा से हरसावा छोटा, जलालसर, उदनसर, बागड़ोदा, बलोद भाकरां, बलोद छोटी, बलोद बड़ी सडक़
  • शेखीसर से कल्याणपुरा, ढाणी बैजनाथ, ढांढ़ण, नगरदास, दाडून्दा, फदनपुरा
  • बलारां से भगासरां, भींचरी
  • एनएच 65 से बारी, दीनारपुरा, रोसावां, बिराणियां, कारंगा बड़ा
  • एनएच 65 से रूकनसर, हरदयालपुरा, रामगढ़ मण्डावा
  • फतेहपुर से गांगियासर, नबीपुरा
  • बेसवा, राजपुरा, दिसनाऊ, बैरास
  • ठेडी से सवाई लक्ष्मणपुरा
  • बेसवा से हिरणा, गारिण्डा
Intro:सीकर : फतेहपुर पंचायत समिति की साधारण सभा बनी मात्र औपचारिकता, उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार तक नहीं रहे मौजूदBody:फतेहपुर (सीकर). सीकर जिले के फतेहपुर पंचायत समिति की साधारण सभा मात्र औपचारिकता बन कर रह गई. जनवरी में पंचायत चुनाव होने के कारण वर्तमान सदस्यों की अंतिम बैठक होने के कारण सदस्यों के मन में टीस रह गई कि अंतिम बैठक में वे कोई भी मुद्दा नहीं उठा सके. सदस्य अपने मन में जो प्रश्न लेकर आये वे बैठक में नहीं रख सके. साधारण सभा की बैठक मात्र आधे घण्टे में सिमट कर रह गई. पंचायत समिति के अधीन दो उपखण्ड अधिकारी व दो तहसीलदार लगते हैं लेकिन चारों ही अधिकारी बैठक में नहीं आए. सदस्यों का आरोप है कि जब अधिकारी ही बैठक में नहीं आ रहे थे तो बैठक का औचित्य क्या है ? हालांकि उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार विडियो कांफ्रेसिंग होने के कारण नहीं आ सके. बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना तीन के अन्तर्गत अपग्रेडेशन कार्य के लिए सोलह सडक़ों का अनुमोदन रखा गया जिसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. पारित करते ही बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी. प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अपग्रेडेशन के तहत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की 290 किमी की सडक़ों का अपग्रेडेशन किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता प्रधान सुनीता कड़वासरा ने की. बैठक में विकास अधिकारी सुनील ढाका, बीसीएमओ डॉ. दिलीप कुल्हरी, पंचायत समिति सदस्य विकास भास्कर, राकेश जाखड़, सरपंच विद्याधर मील, भगवान सिंह, नत्थूराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अन्तर्गत अपग्रेडेशन के लिए प्रस्तावित सडक़ें
1. फतेहपुर बेसवा, भींचरी, मुकुन्दगढ़
2. फतेहपुर से सालासर
3. फतेहपुर से रोरू
4. सदीनसर, तिहावली, ठिमोली
5. फतेहपुर बेसवा सडक़ से गांगियासर, उदनसरी, ताजसर, ठेडी सडक़
6. शेखीसर, रोलसाहबसर, जालेऊ, देवास, गोडिय़ा बड़ा, बलोद छोटी
7. एनएच 52 से गारिण्डा, अठवास, स्वरूपसर, दिसनाऊ
8. हरसावा बड़ा से हरसावा छोटा, जलालसर, उदनसर, बागड़ोदा, बलोद भाकरां, बलोद छोटी, बलोद बड़ी सडक़
9. शेखीसर से कल्याणपुरा, ढाणी बैजनाथ, ढांढ़ण, नगरदास, दाडून्दा, फदनपुरा
10. बलारां से भगासरां, भींचरी
11. एनएच 65 से बारी, दीनारपुरा, रोसावां, बिराणियां, कारंगा बड़ा
12. एनएच 65 से रूकनसर, हरदयालपुरा, रामगढ़ मण्डावा
13. फतेहपुर से गांगियासर, नबीपुरा
14. बेसवा, राजपुरा, दिसनाऊ, बैरास
15. ठेडी से सवाई लक्ष्मणपुरा
16. बेसवा से हिरणा, गारिण्डाConclusion:बाइट विद्याधर मील सरपंच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.