ETV Bharat / state

सीकर: खाटूश्यामजी नगरपालिका की पहली बैठक, ये फैसले लिए गए - खाटूश्यामजी नगरपालिका की पहली बैठक

सीकर के खाटूश्यामजी नगरपालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक हुई. इस दौरान खाटूधाम के सभी मार्गों पर एक हजार रोड लाईट लगाने का फैसला लिया गया.

First meeting of Khatushyamji municipality, खाटूश्यामजी नगरपालिका की पहली बैठक
खाटूश्यामजी नगरपालिका की पहली बैठक
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:48 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). खाटूश्यामजी नगरपालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक हुई. वहीं बैठक में चैयरपर्सन के समय पर नहीं आने के कारण डेढ़ घंटे देरी से बैठक शुरू हुई. इस दौरान अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि खाटूधाम के सभी मार्गों पर एक हजार रोड लाईटे लगाई जाएगी.

खाटूश्यामजी नगरपालिका की पहली बैठक

साथ ही दांता रोड, रींगस रोड और मण्डा रोड पर ओवरहेड गैलेंटरी लगाने और सभी पार्षदों के निवास स्थान पर संकेतक लगाने, संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा रामूका वाली गली मे पुराने कुंए पर आधुनिक शौचालय, पंचायती धर्मशाला के पास शौचालय बनाने और अन्य प्रमुख स्थानों पर शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें- सीकरः निजी सचिव देवाराम सैनी की भतीजी की शादी में शामिल हुए मुख्यमंत्री गहलोत

बैठक मे ईओ ने सड़क सीमाओ का निर्धारण, जेसीबी और ऑटोटीपर के बारे मे जानकारी दी. इसके साथ ही श्याम फाल्गुन मेले को लेकर चर्चा की गई. बैठक में उपाध्यक्ष पूरणमल हरनाथका ने कला भवन धर्मशाला के पास शौचालय बनाने, पार्षद श्याम सुंदर पूनिया ने अतिक्रमण हटाने, पार्षद ललिता सोनी ने चांदा वाले बालाजी के पास पानी भराव की समस्या और पूराने श्याम कुण्ड से रैगर मोहल्ला तक सीसी रोड बनाने की मांग रखी.

बैठक मे पार्षद रविशंकर स्वामी, पुरूषोत्तम कुमावत, अनोखी देवी, अनिल शर्मा, गीता देवी बल्डवाल, संगीता सामरिया, नरेन्द्र मीणा सहित पार्षद मौजूद रहे. बोर्ड की प्रथम बैठक में पार्षद प्रतापसिंह चौहान और सुरेश खोखर अनुपस्थित रहे.

दांतारामगढ़ (सीकर). खाटूश्यामजी नगरपालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक हुई. वहीं बैठक में चैयरपर्सन के समय पर नहीं आने के कारण डेढ़ घंटे देरी से बैठक शुरू हुई. इस दौरान अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि खाटूधाम के सभी मार्गों पर एक हजार रोड लाईटे लगाई जाएगी.

खाटूश्यामजी नगरपालिका की पहली बैठक

साथ ही दांता रोड, रींगस रोड और मण्डा रोड पर ओवरहेड गैलेंटरी लगाने और सभी पार्षदों के निवास स्थान पर संकेतक लगाने, संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा रामूका वाली गली मे पुराने कुंए पर आधुनिक शौचालय, पंचायती धर्मशाला के पास शौचालय बनाने और अन्य प्रमुख स्थानों पर शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें- सीकरः निजी सचिव देवाराम सैनी की भतीजी की शादी में शामिल हुए मुख्यमंत्री गहलोत

बैठक मे ईओ ने सड़क सीमाओ का निर्धारण, जेसीबी और ऑटोटीपर के बारे मे जानकारी दी. इसके साथ ही श्याम फाल्गुन मेले को लेकर चर्चा की गई. बैठक में उपाध्यक्ष पूरणमल हरनाथका ने कला भवन धर्मशाला के पास शौचालय बनाने, पार्षद श्याम सुंदर पूनिया ने अतिक्रमण हटाने, पार्षद ललिता सोनी ने चांदा वाले बालाजी के पास पानी भराव की समस्या और पूराने श्याम कुण्ड से रैगर मोहल्ला तक सीसी रोड बनाने की मांग रखी.

बैठक मे पार्षद रविशंकर स्वामी, पुरूषोत्तम कुमावत, अनोखी देवी, अनिल शर्मा, गीता देवी बल्डवाल, संगीता सामरिया, नरेन्द्र मीणा सहित पार्षद मौजूद रहे. बोर्ड की प्रथम बैठक में पार्षद प्रतापसिंह चौहान और सुरेश खोखर अनुपस्थित रहे.

Intro:एक हजार रोड लाईटों से जगमगायेगा खाटूधाम
नपा कार्यालय पार्किंग स्थल पर सुचना केन्द्र पर होगा स्थानांतरित
दांतारामगढ़(सीकर)
खाटूश्यामजी नगरपालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक अध्यक्ष ममता मुंडोतिया आयोजित हुई।प्रातः12 बजे होने वाली बोर्ड बैठक चैयरपर्सन के समय पर नही आने के कारण डेढ घंटे देरी से शुरू हुई।बैठक मे अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि खाटूधाम के सभी मार्गों मे एक हजार रोड लाईटे लगाई जायेगी।


Body:साथ ही दांता रोड,रींगस रोड व मण्डा रोड पर ओवरहेड गैलेंटरी लगाने एवं सभी पार्षदों के निवास स्थान पर संकेतक लगाने,संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने का निर्णय लिया गया।इसके अलावा रामूका वाली गली मे पुराने कुंए पर आधुनिक शौचालय, पंचायती धर्मशाला के पास शौचालय बनाने तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया।
Conclusion:इसके साथ ही नगरपालिका कार्यालय पार्किंग स्थल स्थित पर्यटन सूचना केन्द्र मे स्थानांतरण करने,कृष्णा सर्किट योजना के तहत बने शौचालय को पे एण्ड भुज व रखरखाव के लिए ठेके पर देने का निर्णय हुआ।बैठक मे ईओ ने सडक सीमाओ का निर्धारण, जेसीबी व ऑटोटीपर के बारे मे जानकारी दी।इसके साथ ही श्याम फाल्गुन मेले को लेकर चर्चा की गयी।बैठक मे उपाध्यक्ष पूरणमल हरनाथका ने कला भवन धर्मशाला के पास शौचालय बनाने,पार्षद श्याम सुंदर पूनिया ने अतिक्रमण हटाने,पार्षद ललिता सोनी ने चांदा वाले बालाजी के पास पानी भराव की समस्या व पूराने श्याम कुण्ड से रैगर मोहल्ला तक सीसी रोड बनाने की मांग रखी।बैठक मे पार्षद रविशंकर स्वामी,पुरूषोत्तम कुमावत,अनोखी देवी,अनिल शर्मा,गीता देवी बल्डवाल, संगीता सामरिया,नरेन्द्र मीणा सहित पार्षद मौजूद थे।बोर्ड की प्रथम बैठक मे पार्षद प्रतापसिंह चौहान व सुरेश खोखर अनुपस्थित थे।
बाईट-कमलेश मीणा

सीताराम मीना
ईटीवी भारत
दांतारामगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.