सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर का पहला दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित हुआ. दीक्षांत समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रविंद्र भट्ट मुख्य अतिथि थे. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बतौर अतिथि मौजूद रहे.
शेखावाटी विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में 26 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए गए. इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश एस रविंद्र भट्ट ने कहा कि यह देख कर बहुत अच्छा लगता है कि 26 गोल्ड मेडलिस्ट में से 23 हमारी बेटियां है. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और विश्वविद्यालयों को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सीकर की धरती पर विश्वविद्यालय अपने पिछले कार्यकाल में अशोक गहलोत ने बनाने की घोषणा की थी. उसके बाद वसुंधरा राजे की सरकार ने भी शेखावाटी विश्वविद्यालय में पूरा बजट दिया और आज यह विश्वविद्यालय शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि शेखावाटी विश्वविद्यालय शेखावाटी के हर एक आदमी का सपना था.