खंडेला (सीकर). रींगस कस्बे की आरएसडब्ल्यूएम मील में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. 2 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. मील के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि धागा मील में आगजनी की घटना हर साल होती है और एक ही जगह पर होती है.
आग लगने की घटना का कवरेज करने गए पत्रकारों को मील प्रशासन की ओर से कवरेज करने से रोका गया. साथ ही कैमरे, मोबाइल आदि छीनने की भी कोशिश की गई. आग पर काबू पाने के लिए सीकर, चौमू, खाटू श्याम जी, रींगस नगर पालिका, रीको औद्योगिक क्षेत्र सहित कई जगहों से 6 दमकलों को बुलाया गया.
पढ़ें- सीकरः दांतारामगढ़ में 75 साल की महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
सीकर ग्रामीण सीईओ राजेश ने बताया कि मील प्रशासन स्पार्किंग होने के कारण आगजनी होना बता रहा है. आग की सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह शेखावत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पटवारी जितेंद्र सिंह शेखावत भी आगजनी की घटना का जायजा लेने पहुंचे