ETV Bharat / state

सीकरः रींगस कस्बे के धागा मील में अज्ञात कारणों से लगी आग - Rajastahn news

सीकर के रींगस कस्बे में आरएसडब्ल्यूएम मील में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. 6 जगह से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने 2 घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

धागा मील में आग, Fire in thread mile
धागा मील में अज्ञात कारणों से लगी आग
author img

By

Published : May 19, 2020, 8:12 PM IST

खंडेला (सीकर). रींगस कस्बे की आरएसडब्ल्यूएम मील में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. 2 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. मील के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि धागा मील में आगजनी की घटना हर साल होती है और एक ही जगह पर होती है.

धागा मील में अज्ञात कारणों से लगी आग

आग लगने की घटना का कवरेज करने गए पत्रकारों को मील प्रशासन की ओर से कवरेज करने से रोका गया. साथ ही कैमरे, मोबाइल आदि छीनने की भी कोशिश की गई. आग पर काबू पाने के लिए सीकर, चौमू, खाटू श्याम जी, रींगस नगर पालिका, रीको औद्योगिक क्षेत्र सहित कई जगहों से 6 दमकलों को बुलाया गया.

पढ़ें- सीकरः दांतारामगढ़ में 75 साल की महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

सीकर ग्रामीण सीईओ राजेश ने बताया कि मील प्रशासन स्पार्किंग होने के कारण आगजनी होना बता रहा है. आग की सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह शेखावत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पटवारी जितेंद्र सिंह शेखावत भी आगजनी की घटना का जायजा लेने पहुंचे

खंडेला (सीकर). रींगस कस्बे की आरएसडब्ल्यूएम मील में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. 2 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. मील के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि धागा मील में आगजनी की घटना हर साल होती है और एक ही जगह पर होती है.

धागा मील में अज्ञात कारणों से लगी आग

आग लगने की घटना का कवरेज करने गए पत्रकारों को मील प्रशासन की ओर से कवरेज करने से रोका गया. साथ ही कैमरे, मोबाइल आदि छीनने की भी कोशिश की गई. आग पर काबू पाने के लिए सीकर, चौमू, खाटू श्याम जी, रींगस नगर पालिका, रीको औद्योगिक क्षेत्र सहित कई जगहों से 6 दमकलों को बुलाया गया.

पढ़ें- सीकरः दांतारामगढ़ में 75 साल की महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

सीकर ग्रामीण सीईओ राजेश ने बताया कि मील प्रशासन स्पार्किंग होने के कारण आगजनी होना बता रहा है. आग की सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह शेखावत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पटवारी जितेंद्र सिंह शेखावत भी आगजनी की घटना का जायजा लेने पहुंचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.