नीमकाथाना (सीकर). कस्बे के रामलीला मैदान एलआईसी ऑफिस में सोमवार सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. खिड़कियों से धुआं निकलता देख लोगों ने एलआईसी अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. सूचना पर नगर पालिका के दमकल कार्मिक, एवीवीएनएल व एलआईसी कार्मिक पहुंचे. करीब एक घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
एलआईसी भवन का बिजली कनेक्शन बंद कराया गया. जिसके बाद आग पर नियंत्रण के प्रयास शुरू हुए. शॉर्ट सर्किट की वजह से एलआईसी का इलेक्ट्रिक पैनल पूरी तरह जल गया. शहर पुलिस भी मौके पर पहुंची. गनीमत रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
पढे़ं- सीकर: सिहोड़ी पंचायत में कार्यरत ग्राम सेवक लापता, परिजनों ने दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
इस भवन में आईसीआईसीआई बैंक और कोचिंग इंस्टीट्यूट भी चल रहे हैं. एलआईसी के ब्रांच मैनेजर ओपी सैनी ने बताया कि आग से बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. इलेक्ट्रिक पैनल जला है. जिसके लिए डिवीजन ऑफिस को सूचना दी गई है. स्थानीय कर्मचारियों की मदद से इलेक्ट्रिक पैनल को ठीक कराया जा रहा है. आग के कारण कामकाज प्रभावित रहेगा.