सीकर. शहर के दंग की नसियां इलाके में रविवार सुबह एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग में लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया. यहां दमकल समय पर नहीं पहुंचने पर लोगों आक्रोश जताया. जानकारी के मुताबिक दंग की नसियां इलाके में जितेंद्र कुमार की कपड़े की दुकान है. शनिवार रात को वह दुकान बंद कर अपने घर गया था.
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह दुकान से धुंआ निकलते देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी. जिसके बाद दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर ताला खोला और देखा कि दुकान में आग लगी हुई थी. इस पर दमकल को सूचना दी गई. कुछ ही देर में पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई.
पढ़ेंः सिरोही: अचानक ट्रेलर में लगी आग, सारा समान जलकर खाक
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने का प्रयास किया. काफी देर बाद नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची. जब दमकल पहुंची तब तक दुकान का काफी सामान जल चुका था. उधर दमकल समय पर नहीं पहुंचने को लेकर लोगों ने आक्रोश भी जताया.
शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है कारण...
हालांकि, आग लगने के कारणों का पता भी नहीं चल पाया लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. दुकानदार ने बताया कि रात को दुकान की बिजली चालू रह गई थी.