खंडेला (सीकर). सीकर जिले के खंडेला में बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा और माकपा ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा है. इससे पूर्व जुलूस के रूप में आए कार्यकर्ताओें ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. किसानों ने मांगें जल्द पूरी करनी की मांग भी की.
अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव केसाराम धायल ने बताया अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी खंडेला एवं भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय आह्वान पर बिजली बिल की दरों में वृद्धि, पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध के साथ, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों लागू करने, किसानों को दूध का सही मूल्य मिलने, उचित पेयजल व्यवस्था करने, खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर सभी गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से किए गए वादों को भूल रही है. कहा, यदि मांगें न मानी गई तो वे आंदोलन तेज करेंगे.
यह भी पढ़ें: भारतीय किसान संघ ने की प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, रखी ये मांग
इसके साथ ही गैर करदाताओं को 7500 रुपये प्रतिमाह देने, मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रुपए प्रतिदिन देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी खंडेला को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.
अजमेर में NUHM संविदाकर्मियों ने रखा सामूहिक अवकाश
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) प्रबंधकीय संविदाकर्मियों ने स्थायीकरण की मांग उठाई है. संविदाकर्मियों का आरोप है कि वर्तमान की गहलोत सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले NUHM संविदाकर्मियों से सरकार बनने पर उन्हें स्थाई करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया.