सीकर. जिले की पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों में चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है. मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद वोटों की गिनती की जाएगी. इसके लिए भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
बता दें कि जिले में मतदान के लिए 786 बूथ बनाए गए है. जिन पर अभी तक मतदान शांतिपूर्ण जारी है. दोपहर के बाद मतदान का प्रतिशत और भी बढ़ने की संभावना है. अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि सीकर जिले में मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शाम 5:30 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: सीकर जिले के 161 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी, पोलिंग बूथों पर लगी लंबी कतार
जिले में प्रशासन ने तय किया है कि पहले सरपंच के वोटों की गिनती की जाएगी क्योंकि सरपंच के चुनाव ईवीएम से हो रहे हैं. इसके पीछे यह भी माना जा रहा है कि ईवीएम की गिनती तुरंत होने की वजह से मतदान केंद्रों पर भीड़ नहीं रहेगी और ज्यादातर लोग सरपंच के चुनाव के परिणाम के बाद वहां से चले जाएंगे. वार्ड पंच के चुनाव बैलेट पेपर से हो रहे हैं. इसलिए उनकी गिनती में समय लगेगा और सरपंच का नतीजा घोषित होने के बाद वार्ड पंच की गिनती शुरु की जाएगी.