ETV Bharat / state

खंडेलाः रात को खेत पर गए अधेड़ की कुएं में गिरने से मौत

सीकर के खंडेला में कुएं में गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान धर्मपुरा निवासी रमेश चन्द्र सैनी के रूप में हुई है. रमेश चन्द्र शुक्रवार रात्रि को आवारा पशुओं से खेत की देखभाल करने गया था. पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से निकालकर राजकीय चिकित्सालय कि मोर्चरी में रखवाया है.

सीकर की खबर,  खंडेला में शव,  sikar news,  rajasthan hindi news,  rajasthan news,  etvbharat news, सीकर में मिला शव
अधेड़ की मौत
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:03 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना इलाके के धर्मपुरा निवासी रमेश चन्द्र सैनी का शव शनिवार को ग्राम के पास खेत में बने कुएं में तैरता हुआ मिला. मृतक रात को खेत पर अपनी फसल की आवारा पशुओं से देखभाल करने के लिए घर से निकला था. इस दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

डूबने से अधेड़ की मौत

परिजनों की ओर से तलाश करने के दरमियान खेत में स्थित एक कुएं में झांक कर देखने पर शव तैरता हुआ दिखाई दिया. कुएं में शव मिलने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए और खंडेला थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद थाना अधिकारी महेंद्र मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर खंडेला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ेंः सीकर लूट गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल नेकीराम ने बताया कि मृतक के भाई रामोतार सैनी ने रिपोर्ट दी है कि उसका भाई रमेश चंद सैनी रात्रि को खेत पर आवारा पशुओं से खेत की देखभाल करने गया था. इस दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दे दिया जाएगा.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना इलाके के धर्मपुरा निवासी रमेश चन्द्र सैनी का शव शनिवार को ग्राम के पास खेत में बने कुएं में तैरता हुआ मिला. मृतक रात को खेत पर अपनी फसल की आवारा पशुओं से देखभाल करने के लिए घर से निकला था. इस दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

डूबने से अधेड़ की मौत

परिजनों की ओर से तलाश करने के दरमियान खेत में स्थित एक कुएं में झांक कर देखने पर शव तैरता हुआ दिखाई दिया. कुएं में शव मिलने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए और खंडेला थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद थाना अधिकारी महेंद्र मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर खंडेला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ेंः सीकर लूट गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल नेकीराम ने बताया कि मृतक के भाई रामोतार सैनी ने रिपोर्ट दी है कि उसका भाई रमेश चंद सैनी रात्रि को खेत पर आवारा पशुओं से खेत की देखभाल करने गया था. इस दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दे दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.