सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि टिड्डी पर नियंत्रण के लिए हमारे मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, साथ ही वहां से मदद मांगी गई है. उन्होंने कहा कि इस पर नियंत्रण के लिए केंद्र से मदद लेना जरूरी है. हालांकि, राज्य सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी कृषि विभाग की और प्रशासन की टीमें लगातार उन इलाकों का दौरा कर रही है, जहां पर टिड्डी दल देखे गए हैं. उन इलाकों में लगातार छिड़काव करवाया जा रहा है और अलग से ट्रैक्टर भी लगाए गए हैं, जिससे कि जल्द से जल्द छिड़काव हो सके. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह बात सही है कि किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है. नुकसान के मुआवजे के लिए भी सर्वे की टीमें लगी हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र का साथ मिलने के बाद ही प्रभावी कार्रवाई हो पाएगी.
यह भी पढ़ें : टिड्डी टेररः भरतपुर के डीग में टिड्डियों का आतंक, किसानों की फसलें कर गईं चट
राजस्थान के इन जिलों में टिड्डियां मचा रही तबाही...
- भरतपुर के बयाना, डीग और भुसावर कस्बे में टिड्डियां अपना कहर बरपा रही हैं. यहां की फसल को टिड्डियों ने पूरी तरह से चट कर दिया है.
- टिड्डियों के आंतक से जयपुर भी अछूता नहीं है. टिड्डी दल ने यहां किसानों की रातों की नींद उड़ा रखी है.
- बाड़मेर में भी लगातार टिड्डियों का हमला जारी है. जिसके चलते किसान दुविधा में हैं कि वे इस बार खेतों में बुवाई करें या ना करें.
- धौलपुर जिले में 5 अलग-अलग आकार के टिड्डी दलों ने जून के महीने में धावा बोला है.
- सीकर जिले में भी टिड्डी दलों ने किसानों की चिताएं बढ़ा दी हैं.
- राजस्थान के करीब 20 जिलों में टिड्डियों का प्रकोप बना हुआ है.