सीकर. जिले में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शुक्रवार को शहर का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने शहर के विकास कार्यों के साथ-साथ दिवाली से पहले की व्यवस्थाएं देखी. कलेक्टर ने दौरे के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को भी साथ में रखा और कहा कि अभी भी कई काम अधूरे हैं. अविचल चतुर्वेदी ने सभापति जीवन खान के साथ शहर का दौरा शुरू किया और उनके साथ नगर परिषद और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और इसके बाद हाल ही में करवाए गए विकास कार्यों को देखा. नगर परिषद की ओर से कुछ दिन पहले दावा किया गया था कि दिवाली से पहले सड़कों की मरम्मत सहित सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे लेकिन अभी भी कई काम अधूरे हैं.
पढ़ें: जयपुर में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, मावा बनाने के लिए तैयार 300 सौ किलो घोल कराया नष्ट
कलेक्टर ने कहा कि सालासर रोड पालवास रोड और नवलगढ़ रोड पर काफी काम अभी बाकी है और उसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि जल्द से जल्द उसे पूरा किया जाए. इसके अलावा कलेक्टर ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली के त्यौहार पर शहर में विशेष निगरानी रखें और कहीं भी फॉल्ट हो तो उसे तुरंत ठीक करे.
साथ ही उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दमकल को हर समय मुस्तेद रखें. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि दीपावली पर आमजन को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.