सीकर. जयपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा गुरुवार को सीकर दौरे पर रहे. उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और इसके साथ-साथ कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया. संभागीय आयुक्त ने यहां पर जन सुनवाई भी की और अधिकारियों को लंबित मामलों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता यह है कि सरकारी कर्मचारी समय पर अपने कार्यालय में उपस्थित हों और समय पूरा होने के बाद ही वापस जायें.
पढे़ं: Viral Video : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की फिसली जुबान, सीएम गहलोत को बता दिया चिकित्सा मंत्री
संभागीय आयुक्त ने कहा कि पिछली बैठक में भी और पिछली बार भी जिले में कई जगह औचक निरीक्षण किया गया था और इस बार भी किया गया है. एक बार काफी विभागों में सुधार हुआ है लेकिन अभी भी बिजली विभाग, स्कूल सहित कई जगह कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं. इस बार यह तय किया गया है कि ऐसे कर्मचारियों को नोटिस जारी नहीं किए जाएंगे बल्कि सीधे ही चार्जशीट दी जाएगी. ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए गुरुवार शाम तक का समय निर्धारित किया गया है और शाम तक सभी को चार्जशीट मिल जाएगी.
चिकित्सा विभाग पर सबसे ज्यादा फोकस
समित शर्मा का सबसे ज्यादा फोकस चिकित्सा विभाग पर रहा. उन्होंने जिले की कई पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज का भी दौरा किया. उन्होंने कहा कि एसके अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं लेकिन अभी भी कई सुधारों की जरूरत है. इसके लिए पीएमओ को कहा गया है. इसके साथ-साथ उन्होंने निर्देश दिए कि कुछ डॉक्टर को शाम के समय भी अस्पताल में बुलाया जाये, जिससे कि लोगों को हर वक्त सर्विस मिल सके. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के पास में अस्पताल बनाने के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है और जल्दी ही इस का काम भी शुरू हो जाएगा.