सीकर. जिले में आज शुक्रवार को जिला प्रमुख अपर्णा रोलन ने अपने पंचायत समिति जिला परिषद सदस्यों के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. जिला परिषद को 1 साल से वित्त आयोग की ओर से कोई भी राशि आवंटित नहीं होने के कारण यह ज्ञापन सौंपा गया.
सौंपते हुए मांग की है कि एक साल से वित्त आयोग की ओर से उन्हें बजट नहीं मिल रहा है. जिसके चलते जिला परिषद के अधीन चलने वाले विकास कार्य ठप हो गए हैं. ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य ठप होने से आमजन को इन विकास कार्यों का फायदा नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें- गांधी जी नहीं चाहते थे भारत बने हिन्दू राष्ट्र: इरफानहबीब
उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि हमें जल्दी बजट दिया जाए जिससे कि चल रहे विकास कार्यों में गति लाई जा सके. साथ ही जनता को राहत मिले. ज्ञापन देने वालों में जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह कारंगा, वीणा वर्मा, सुरेश शर्मा सहित जिला परिषद सदस्य थे.