खंडेला (सीकर). खंडेला थाने के इलाके के गांव बहूजी की ढाणी में खेत में वृद्ध व्यक्ति का शव झोपड़ी में मिला. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, खंडेला थानाधिकारी महेंद्र कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. एसएफएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया.
पुलिस प्रथम दृष्टि से हत्या नहीं मान रही हैं. व्यक्ति के कान और नाक से खून निकल रहा था. रतनलाल भार्गव ने बताया कि गांव बहूजी ढाणी में खेत में वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है. शव को देखकर हत्या की आशंका नहीं जताई जा सकती है. व्यक्ति के नाक और कान से खून निकल रहा था. पोस्टमार्टम के लिए शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उसके बाद ही पूरे मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत मामले में गिरी गाज, SHO सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित
बता दें कि घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस अभी जांच कर रही है. उसके बाद भी पता चल पाएगा की वृद्ध की मौत किन कारणों से हुई है.