खंडेला (सीकर) जिले के खंडेला थाना इलाके के रामपुरा गांव में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और फिर मृतक की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई. मृतक युवक धर्मेश कुमावत के शव को राजकीय चिकित्सालय कि मोर्चरी में रखवाया.
ये भी पढ़ें: जिला परिषद और पंचायत समिति के दूसरे चरण का मतदान कल, आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के दिए निर्देश
सूचना मिलने के बाद परिजन पहुंचे और चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने मृत युवक की बॉडी लेने से भी इनकार कर दिया है. उनकी मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती शव नहीं ले जाएंगे. मृत युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: ओवैसी को लेकर भाजपा में दो फाड़ : अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बोले, 'हम चाहते हैं ओवैसी राजस्थान में चुनाव लड़ें
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अहमद पटेल की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होने पर CM गहलोत का छलका दर्द
जानकारी के मुताबिक, युवक धर्मेश कुमावत की अभी शादी नहीं हुई थी और मजदूरी का काम करता था. वहीं, चौकी प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि मृतक धर्मेश कुमावत के भाई दीपक ने चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.