दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के अलोदा ग्राम में कुंए में एक व्यक्ति का शव मिला. कुएं में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मृतक की पहचान तीन दिन पहले घर से लापता हुए व्यक्ति के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को पांच बजे मृतक संपत जांगिड सुबह अपने घर से घुमने के लिए निकाला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजन व्यक्ति की तलाश कर रहे थे. वहीं शुक्रवार सुबह गांव के एक किसान के खेत में बने कुंए में युवक का शव मिला.
बता दें कि खेत पर बाजरे की कटाई कर रहे किसानों को दुर्गंध आने पर कुंए में झांक कर देखा. वहां उसे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखा. इस पर किसान ने इसकी सूचना खाटूश्यामजी पुलिस थाने पर दी. किसान और ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से कुंए से बाहर निकलवा कर शव को खाटूश्यामजी सीएचसी भेज मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये पढ़ें: सीकर में गांधी जयंती पर जनजागरूकता अभियान, कोरोना के प्रति किया जागरूक
पुलिस के अनुसार मृतक अलोदा निवासी 45 वर्षीय संपत राम जांगिड़ है, जो 30 सितंबर को घर से सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. लेकिन, इसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा. वहीं शुक्रवार सुबह उसका शव मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित एक किसान के खेत के कुंए में पड़ा मिला. जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाकर शव को कब्जे में ले लिया था. इस दौरान शव मिलने की सूचना आग की तरह गांव में फैल गयी और मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. वही अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव का पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दे दिया.