ETV Bharat / state

सीकर में बनाए गए 2046 मतदान केंद्र...6 मई को मतदान

जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के अधीन आने वाले क्षेत्रों की गणना 6 मई से पहले ही प्रशासन ने सभी तरह के आंकड़े फाइनल कर दिए गए हैं. वहीं प्रशासन ने सीकर संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए 2046 मतदान केंद्र बनाए हैं.

संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए 2046 मतदान केंद्र बने
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 1:50 PM IST

सीकर. जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के अधीन आने वाले क्षेत्रों की गणना 6 मई से पहले ही प्रशासन ने सभी तरह के आंकड़े फाइनल कर दिए हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों में नीम का थाना,श्रीमाधोपुर, खंडेला, दातारामगढ़, धोद लक्ष्मणगढ़,सीकर के अलावा जयपुर जिले का चोमू भी शामिल है.

जिले की संसदीय सीट पर 20लाख 41हजार 612 मतदाता है. इस सीट पर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज यानी 6 मई को मतदान होना है. इस सीट पर 9 लाख 62 हजार से ज्यादा महिला वोटर है. सरकारी कर्मचारियों की ज्यादा होने के कारण यहां पर 16 हजार 782 सेवा नियोजित मतदाता है. इसके अलावा 10 हजार 747 विशेष योग्यजन मतदाता भी है.

यह होगी मतदान की व्यवस्था
सीकर संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए प्रशासन ने 2046 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें से 311 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में है. वहीं 1735 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. इन बूथों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने 202 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 25 एरिया मजिस्ट्रेट लगाएं हैं.

संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए 2046 मतदान केंद्र बने

12 प्रत्याशी होंगे मैदान में
सीकर लोकसभा सीट पर 12 प्रत्याशी मैदान में .है इनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अमराराम, बहुजन समाज पार्टी से सीता देवी, कांग्रेस से सुभाष महरिया, भाजपा से सुमेधानंद सरस्वती,बिजेएसटीपी से विजेंद्र कुमार, डीएसपीवीएडी से शिवभगवान शिवभगवान, और निर्दलीय अजयपाल, अंकुरशर्मा, बंसीलाल कटारिया, भगवान सहाय, भगीरथ सिंह खर्राटे और विकास कुमार मैदान में हैं.

सीकर. जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के अधीन आने वाले क्षेत्रों की गणना 6 मई से पहले ही प्रशासन ने सभी तरह के आंकड़े फाइनल कर दिए हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों में नीम का थाना,श्रीमाधोपुर, खंडेला, दातारामगढ़, धोद लक्ष्मणगढ़,सीकर के अलावा जयपुर जिले का चोमू भी शामिल है.

जिले की संसदीय सीट पर 20लाख 41हजार 612 मतदाता है. इस सीट पर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज यानी 6 मई को मतदान होना है. इस सीट पर 9 लाख 62 हजार से ज्यादा महिला वोटर है. सरकारी कर्मचारियों की ज्यादा होने के कारण यहां पर 16 हजार 782 सेवा नियोजित मतदाता है. इसके अलावा 10 हजार 747 विशेष योग्यजन मतदाता भी है.

यह होगी मतदान की व्यवस्था
सीकर संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए प्रशासन ने 2046 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें से 311 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में है. वहीं 1735 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. इन बूथों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने 202 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 25 एरिया मजिस्ट्रेट लगाएं हैं.

संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए 2046 मतदान केंद्र बने

12 प्रत्याशी होंगे मैदान में
सीकर लोकसभा सीट पर 12 प्रत्याशी मैदान में .है इनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अमराराम, बहुजन समाज पार्टी से सीता देवी, कांग्रेस से सुभाष महरिया, भाजपा से सुमेधानंद सरस्वती,बिजेएसटीपी से विजेंद्र कुमार, डीएसपीवीएडी से शिवभगवान शिवभगवान, और निर्दलीय अजयपाल, अंकुरशर्मा, बंसीलाल कटारिया, भगवान सहाय, भगीरथ सिंह खर्राटे और विकास कुमार मैदान में हैं.

Intro:सीकर लोकसभा सीट। सीकर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र नीम का थाना श्रीमाधोपुर खंडेला दातारामगढ़ धोद लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अलावा जयपुर जिले का चोमू विधानसभा क्षेत्र इसके अधीन है। 6 मई को होने वाले मतदान से पहले प्रशासन सभी तरह के आंकड़े फाइनल कर दिए हैं भूत से लेकर प्रत्याशियों तक और मतदाता की संख्या सीकर लोकसभा सीट का बड़ा गणित है।


Body:सीकर संसदीय सीट पर 20लाख 41हजार 612 मतदाता है। इस सीट पर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज यानी 6 मई को मतदान होना है। इस सीट पर 9 लाख 62 हजार से ज्यादा महिला वोटर है। सरकारी कर्मचारियों की ज्यादा होने के कारण यहां पर 16 हजार 782 सेवा नियोजित मतदाता है। इसके अलावा 10 हजार 747 विशेष योग्यजन मतदाता भी है।

यह होगी मतदान की व्यवस्था
सीकर संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए प्रशासन ने 2046 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से 311 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में है और 1735 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। इन बूथों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने 202 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 25 एरिया मजिस्ट्रेट लगाएं हैं।

12 प्रत्याशी मैदान में
सीकर लोकसभा सीट पर 12 प्रत्याशी मैदान में है इनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अमराराम, बहुजन समाज पार्टी से सीता देवी, कांग्रेस से सुभाष महरिया, भाजपा से सुमेधानंद सरस्वती,बिजेएसटीपी से विजेंद्र कुमार, डीएसपीवीएडी से शिवभगवान शिवभगवान, और निर्दलीय अजयपाल, अंकुरशर्मा, बंसीलाल कटारिया, भगवान सहाय, भगीरथ सिंह खर्राटे और विकास कुमार मैदान में हैं।




Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.