सीकर. जिले में मंगलवार को माकपा नेता और पूर्व विधायक कॉमरेड अमराराम ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. जिसमें कॉमरेड अमराराम ने कहा कि कांग्रेस सरकार पंचायतों के पुनर्गठन के माध्यम से लोगों से राजनीतिक द्वेष निकाल रही है.
उन्होंने कहा कि पंचायतों का पुनर्गठन लोगों की सुविधा के लिए किया जाना था. लेकिन सरकार ने इसे राजनीतिक हथकंडा बना लिया है.
पढ़ें- अनुच्छेद 370 पर अमित शाह का भाषण, PM मोदी ने थपथपाई पीठ
आपको बता दें कि पूर्व विधायक अमराराम की ग्राम पंचायत मंडवाड़ा को अमरपुरा ग्राम पंचायत में जोड़ा जा रहा है. जिसे लेकर मंगलवार को कॉमरेड अमराराम और ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया. अमराराम ने बताया कि सरकार दस-दस किलोमीटर तक दूसरी पंचायतों में गांव को जुड़वा रही है. जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ेगा.