नीमकाथाना (सीकर). कोविड के खात्मा को लेकर सोमवार को 60 से अधिक वर्ष और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का कोविड-19 का टीका लगाया गया. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. कोविड वेक्सीन का टिका सुबह 10 बजे से श्याम 5 बजे तक लगाया गया. वहीं मंगलवार को नीमकाथाना में पांच जगह कोविड-19 पर टीकाकरण होगा.
नीमकाथाना में 200 लोगों के टीका लगाए गए हैं. इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 174, पाटन में 170 लोगों का टीकाकरण हुआ, जिसमें 157 लोगों 60 से अधिक उम्र के लोगों को लगाया गया. टीकाकरण की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हुई. इसमें उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, तहसीलदार सतवीर यादव, ब्लॉक बी सीएमएचओ अशोक यादव ने कोविड सेंटरों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं मंगलवार को नीमकाथाना में पांच जगह कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे, जिसमें नीमकाथाना, गणेश्वर, पाटन और गुहला में कोविड के टीके लगाए जाएंगे. कोरोना वैक्सीन को लेकर बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें- फाइनेंस कंपनी से परेशान होकर पूरा परिवार आत्महत्या करने के लिए बिल्डिंग की छत पर चढ़ा
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. अमित यादव ने बताया कि 60 से अधिक वर्ष के लोगों का टीकाकरण हुआ. इसमें बुजुर्गों में का टीका लगाया गया. इसमें लोगों को काफी उत्साह देखने को मिला. पाटन ब्लॉक में 300 व्यक्तियों का टारगेट रखा गया था, जिसमें 157 बुजुर्ग व्यक्तियों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया. वहीं स्वा. केन्द्र पर उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश कुमार गुप्ता, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक यादव, विकास अधिकारी श्रीमती रेखा रानि व्यास, पाटन सरपंच मनौज चैधरी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सर्वर डाउन होने के कारण कम्प्यूटर नहीं चला. इस पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए कि ऑफ लाइन रिकाॅड तैयार कर टीका लगाएं.