खंडेला (सीकर). खंडेला नगरपालिका चुनावों को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा नंबर 33 में नगरपालिका चुनावों को लेकर मतों कि गिनती सुबह 9 बजे से की जाएगी. मतगणना के लिए पांच टेबल लगाई जाएगी.
बता दें कि प्रथम टेबल पर वार्ड 1,2,3,4,5 और दूसरी टेबल पर वार्ड नंबर 6,7,8,9,13, तीसरी टेबल पर वार्ड नंबर 10,11,12,14,15, चतुर्थ टेबल पर वार्ड 16,17,18,19,20, पांचवी टेबल पर वार्ड 21,22,23,24,25 तक की की गिनती की जाएगी. एक, तीन, चार और पांच नंबर की टेबल पर दो- दो राउंड, दो नंबर की टेबल पर एक राउंड होगा. सबसे पहले वार्ड नंबर 1,2,3,4,5 के परिणाम आएंगे. मतगणना वाली पांचों टेबलों पर दस कार्मिक उपस्थित रहेंगे. हर टेबल पर दो-दो कार्मिक मौजूद रहेंगे.
वहीं वोटों की गिनती को लेकर मतगणना स्थल पर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 100 पुलीस जवानों को तैनात किया जाएगा. पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, थाना अधिकारी महेंद्र कुमार भी मौजूद रहेंगे. वार्ड नंबर 1,15,20,21,22,23,25 वार्डों में दो-दो ईवीएम मशीन काम में ली गई थी. सबसे कम वोटिंग वार्ड नंबर वार्ड नंबर 19 में 67.72 और सबसे ज्यादा वोटिंग वार्ड 9 में 88.67 वोटिंग हुई. सर्वाधिक उम्मीदवार वार्ड नंबर 25 में पांच है और 25 वार्डों में से 12 वार्डों में दो-दो उम्मीदवार है.
यह भी पढ़ें. अजमेर कांग्रेस में गुटबाजी, पार्षद प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी से भाटी, रलावता गुट के प्रत्याशियों ने बनाई दूरी
वहीं मतगणना से एक दिन पहले मतगणना स्थल का रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार ने व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया. मतदान के बाद भाजपा और निर्दलियों प्रत्याशियों कि बाड़ेबंदी की गई है. वहीं वार्ड नंबर 25 से भाजपा प्रत्याशी अमित शर्मा बाड़ेबंदी में नहीं है. कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की बाडेबंदी नहीं की है. बता दें कि 25 वार्डों में कुल 69 प्रत्याशी है.