ETV Bharat / state

सीकर में कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, कोरोना से बचाव के दिए निर्देश - Rajasthan News

सीकर जिले में पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच जिला कलेक्टर ने पिपराली पंचायत समिति के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए. पिपराली पंचायत समिति में शुक्रवार को पंच और सरपंच के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे.

Sikar News, सीकर में पंचायती राज चुनाव, Panchayati Raj elections in Sikar
कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 8:09 PM IST

सीकर. कोरोना संक्रमण के बीच पंचायती राज चुनाव को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पहले चरण में सीकर जिले के पिपराली पंचायत समिति में पंच और सरपंच के चुनाव होने हैं. यहां पर शुक्रवार को पंच और सरपंच के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे. आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सीकर के जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गुरुवार को पिपराली पंचायत समिति के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां पर सबसे पहले सफाई का काम किया जाए. क्योंकि स्कूल काफी समय से बंद पड़े हैं. इसके अलावा सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि, मतदान के दिन भी इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि, लोग मास्क लगाकर ही मतदान करने के लिए आएं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना जरूरी होगा.

ये पढ़ें: दौसा: पंचायत पुनर्गठन को लेकर विवाद जारी, ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

इसके साथ ही कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि, मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त जाप्ता लगाया जाए. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी की जाए और मोबाइल पार्टी तैनात की जाए.

एक दिन में ही करवाना होगा नामांकन

बता दें कि, शुक्रवार को होने वाले प्रथम चरण के नामांकन को लेकर जिन निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. उन्हें 1 दिन में पूरी नामांकन प्रक्रिया करवानी होगी. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा और ग्रामीण डीएसपी राजेश आर्य भी मौजूद रहे.

सीकर. कोरोना संक्रमण के बीच पंचायती राज चुनाव को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पहले चरण में सीकर जिले के पिपराली पंचायत समिति में पंच और सरपंच के चुनाव होने हैं. यहां पर शुक्रवार को पंच और सरपंच के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे. आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सीकर के जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गुरुवार को पिपराली पंचायत समिति के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां पर सबसे पहले सफाई का काम किया जाए. क्योंकि स्कूल काफी समय से बंद पड़े हैं. इसके अलावा सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि, मतदान के दिन भी इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि, लोग मास्क लगाकर ही मतदान करने के लिए आएं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना जरूरी होगा.

ये पढ़ें: दौसा: पंचायत पुनर्गठन को लेकर विवाद जारी, ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

इसके साथ ही कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि, मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त जाप्ता लगाया जाए. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी की जाए और मोबाइल पार्टी तैनात की जाए.

एक दिन में ही करवाना होगा नामांकन

बता दें कि, शुक्रवार को होने वाले प्रथम चरण के नामांकन को लेकर जिन निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. उन्हें 1 दिन में पूरी नामांकन प्रक्रिया करवानी होगी. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा और ग्रामीण डीएसपी राजेश आर्य भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.