सीकर. कोरोना संक्रमण के बीच पंचायती राज चुनाव को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पहले चरण में सीकर जिले के पिपराली पंचायत समिति में पंच और सरपंच के चुनाव होने हैं. यहां पर शुक्रवार को पंच और सरपंच के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे. आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सीकर के जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गुरुवार को पिपराली पंचायत समिति के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां पर सबसे पहले सफाई का काम किया जाए. क्योंकि स्कूल काफी समय से बंद पड़े हैं. इसके अलावा सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि, मतदान के दिन भी इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि, लोग मास्क लगाकर ही मतदान करने के लिए आएं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना जरूरी होगा.
ये पढ़ें: दौसा: पंचायत पुनर्गठन को लेकर विवाद जारी, ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी
इसके साथ ही कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि, मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त जाप्ता लगाया जाए. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी की जाए और मोबाइल पार्टी तैनात की जाए.
एक दिन में ही करवाना होगा नामांकन
बता दें कि, शुक्रवार को होने वाले प्रथम चरण के नामांकन को लेकर जिन निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. उन्हें 1 दिन में पूरी नामांकन प्रक्रिया करवानी होगी. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा और ग्रामीण डीएसपी राजेश आर्य भी मौजूद रहे.