फतेहपुर (सीकर). सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी और विधायक हाकम अली खान ने धानुका अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में डॉ. अजय चौधरी ने देखा की मरीज को बिना बेडशीट के ही सुला रखा था. वहीं टीकाकरण कक्ष का भी समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.
दरअसल, राजकीय धानुका अस्पताल का सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी और विधायक हाकम अली खान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण करते समय टीकाकरण कक्ष में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. उन्होंने वहां पर मौजूद स्टाफ से कहा कि अगर आपके पास समय नहीं है तो वे कल आ जाएंगे और ठीक कर देंगे. उन्होंने कहा कि क्या इसी तरह आप अपने घर में रहते हैं. इसके पश्चात सीएमएचओ जब महिला वार्ड में पहुंचे तो वहां पर लगे बैड पर बैडशीट नहीं थी तो नर्सिंग स्टाफ को फटकार लगाते हुए सीएमएचओ ने कहा कि बेडों पर बेड शीट नहीं है, फिर भी आप लोगों ने मरीजों को ऐसे ही सुला रखा है. क्या आपको पता है कि इससे इंफेक्शन हो सकता है. इस पर विधायक हाकम अली खान ने भी कहा कि मैडम आपको नौकरी करनी है तो ढंग से करो वरना यहां पर आने वालों की कोई कमी नहीं है.
पढ़ेंः सीकर लाठीचार्ज मामला: 2 घंटे जाम के बाद हाइवे खुला, माकपा ने 16 सितंबर को बुलाई आम सभा
उन्होंने अस्पताल स्थित लैबों को निरीक्षण भी किया और उनसे पूछा कि हर दिन औसतन कितनी जांचें होती हैं. सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने अस्पताल प्रभारी डॉ. एस.एन. सबल को निर्देशित किया कि अस्पताल में पर्ची काउण्टर दो कर दो जिससे मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हो और पर्ची कटने के बाद जो भी मरीज लाईन में लगे हों उनका आउटडोर में इलाज करवा के घर भेज दिया जाए.
साथ ही उनहोंने यह भी कहा कि ऐसा कभी ना हो की समय हो गया और डाक्टर बिना मरीज देखे निकल जाए. निरीक्षण के समय अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनसे पूछा कि किसी स्टाफ ने आपसे पैसे तो नहीं लिए. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 108 की सेवा को भी सही कर दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने सरकार को लिखा है जो कम्पनी संचालित करती है उस पर पैनल्टी भी लगाई गई है. निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. दलीप कुल्हरी भी मौजूद रहे.