ETV Bharat / state

सीकर के धानुका अस्पताल में सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण - फतेहपुर धानुका अस्पताल समाचार

सीकर में सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी और विधायक हाकम अली खान ने धानुका अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में देखा की मरीज को बिना बेडशीट के ही सुला रखा है और टीकाकरण कक्ष का भी समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. यह देख सीएमएचओ ने स्टाफ को फटकार लगाई

सीकर धानुका अस्पताल समाचार, Sikar Dhanuka Hospital News
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:20 AM IST

फतेहपुर (सीकर). सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी और विधायक हाकम अली खान ने धानुका अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में डॉ. अजय चौधरी ने देखा की मरीज को बिना बेडशीट के ही सुला रखा था. वहीं टीकाकरण कक्ष का भी समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.

धानुका अस्पताल में सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण

दरअसल, राजकीय धानुका अस्पताल का सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी और विधायक हाकम अली खान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण करते समय टीकाकरण कक्ष में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. उन्होंने वहां पर मौजूद स्टाफ से कहा कि अगर आपके पास समय नहीं है तो वे कल आ जाएंगे और ठीक कर देंगे. उन्होंने कहा कि क्या इसी तरह आप अपने घर में रहते हैं. इसके पश्चात सीएमएचओ जब महिला वार्ड में पहुंचे तो वहां पर लगे बैड पर बैडशीट नहीं थी तो नर्सिंग स्टाफ को फटकार लगाते हुए सीएमएचओ ने कहा कि बेडों पर बेड शीट नहीं है, फिर भी आप लोगों ने मरीजों को ऐसे ही सुला रखा है. क्या आपको पता है कि इससे इंफेक्शन हो सकता है. इस पर विधायक हाकम अली खान ने भी कहा कि मैडम आपको नौकरी करनी है तो ढंग से करो वरना यहां पर आने वालों की कोई कमी नहीं है.

पढ़ेंः सीकर लाठीचार्ज मामला: 2 घंटे जाम के बाद हाइवे खुला, माकपा ने 16 सितंबर को बुलाई आम सभा

उन्होंने अस्पताल स्थित लैबों को निरीक्षण भी किया और उनसे पूछा कि हर दिन औसतन कितनी जांचें होती हैं. सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने अस्पताल प्रभारी डॉ. एस.एन. सबल को निर्देशित किया कि अस्पताल में पर्ची काउण्टर दो कर दो जिससे मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हो और पर्ची कटने के बाद जो भी मरीज लाईन में लगे हों उनका आउटडोर में इलाज करवा के घर भेज दिया जाए.

पढ़ेंः अधर में शारीरिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2018ः परिणाम जारी नहीं होने पर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन...दी चेतावनी

साथ ही उनहोंने यह भी कहा कि ऐसा कभी ना हो की समय हो गया और डाक्टर बिना मरीज देखे निकल जाए. निरीक्षण के समय अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनसे पूछा कि किसी स्टाफ ने आपसे पैसे तो नहीं लिए. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 108 की सेवा को भी सही कर दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने सरकार को लिखा है जो कम्पनी संचालित करती है उस पर पैनल्टी भी लगाई गई है. निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. दलीप कुल्हरी भी मौजूद रहे.

फतेहपुर (सीकर). सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी और विधायक हाकम अली खान ने धानुका अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में डॉ. अजय चौधरी ने देखा की मरीज को बिना बेडशीट के ही सुला रखा था. वहीं टीकाकरण कक्ष का भी समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.

धानुका अस्पताल में सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण

दरअसल, राजकीय धानुका अस्पताल का सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी और विधायक हाकम अली खान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण करते समय टीकाकरण कक्ष में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. उन्होंने वहां पर मौजूद स्टाफ से कहा कि अगर आपके पास समय नहीं है तो वे कल आ जाएंगे और ठीक कर देंगे. उन्होंने कहा कि क्या इसी तरह आप अपने घर में रहते हैं. इसके पश्चात सीएमएचओ जब महिला वार्ड में पहुंचे तो वहां पर लगे बैड पर बैडशीट नहीं थी तो नर्सिंग स्टाफ को फटकार लगाते हुए सीएमएचओ ने कहा कि बेडों पर बेड शीट नहीं है, फिर भी आप लोगों ने मरीजों को ऐसे ही सुला रखा है. क्या आपको पता है कि इससे इंफेक्शन हो सकता है. इस पर विधायक हाकम अली खान ने भी कहा कि मैडम आपको नौकरी करनी है तो ढंग से करो वरना यहां पर आने वालों की कोई कमी नहीं है.

पढ़ेंः सीकर लाठीचार्ज मामला: 2 घंटे जाम के बाद हाइवे खुला, माकपा ने 16 सितंबर को बुलाई आम सभा

उन्होंने अस्पताल स्थित लैबों को निरीक्षण भी किया और उनसे पूछा कि हर दिन औसतन कितनी जांचें होती हैं. सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने अस्पताल प्रभारी डॉ. एस.एन. सबल को निर्देशित किया कि अस्पताल में पर्ची काउण्टर दो कर दो जिससे मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हो और पर्ची कटने के बाद जो भी मरीज लाईन में लगे हों उनका आउटडोर में इलाज करवा के घर भेज दिया जाए.

पढ़ेंः अधर में शारीरिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2018ः परिणाम जारी नहीं होने पर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन...दी चेतावनी

साथ ही उनहोंने यह भी कहा कि ऐसा कभी ना हो की समय हो गया और डाक्टर बिना मरीज देखे निकल जाए. निरीक्षण के समय अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनसे पूछा कि किसी स्टाफ ने आपसे पैसे तो नहीं लिए. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 108 की सेवा को भी सही कर दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने सरकार को लिखा है जो कम्पनी संचालित करती है उस पर पैनल्टी भी लगाई गई है. निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. दलीप कुल्हरी भी मौजूद रहे.

Intro:धानुका अस्पताल के औचक निरीक्षण में बगैर बैडशीट के सुला रखा था मरीजों को Body:फतेहपुर (सीकर). सीकर जिले के फतेहपुर मेंराजकीय धानुका अस्पताल का सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी और विधायक हाकम अली खान ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करते समय टीकाकरण के कक्ष में जब सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था तो उन्होंने वहां पर मौजूद स्टाफ से कहा कि अगर आपके पास समय नहीं है तो कल मैं आ जाता हूूं और इसे ठीक कर देता हूं। उन्होंने कहा कि क्या इसी तरह आप अपने घर पर रहते हो। इसके पश्चात महिला वार्ड में जब पहुंचे तो वहां पर बैडों पर बैडसीट नहीं थी तो वहां पर नर्सिंग स्टाफ को फटकार लगाते हुए सीएमएचओ ने कहा कि बैडों पर बैडसीट नहीं हैं फिर भी आप लोगों ने मरीजों को ऐसे ही सुला रखा है। आपको पता है कि इससे इंफेक्शन हो सकता है। इस पर विधायक हाकम अली खान ने भी कहा कि मैडम आपको नौकरी करनी है तो ढंग से करो वरना यहां पर आने वालों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अस्पताल स्थित लैबों को निरीक्षण भी किया और उनसे पूछा कि हर दिन औसतन कितनी जांचें होती हैं। सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने अस्पताल प्रभारी डॉ. एस.एन. सबल को निर्देशित किया कि अस्पताल में पर्ची काउण्टर दो कर दो जिससे मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हो और पर्ची कटने के बाद जो भी मरीज लाईन में लगे हों उन्हें आउटडोर में इलाज करके ही घर जाया करो। यह नहीं हो कि समय हो गया और आप निकल गये मरीज यहां पर खड़े रहें। निरीक्षण के समय अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनसे पूछा कि आपसे किसी ने पैसे तो नहीं लिए ? उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 108 की सेवा को भी सही कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सरकार को लिखा है जो कम्पनी संचालित करती है उस पर पैनल्टी भी लगाई गई है। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. दलीप कुल्हरी भी मौजूद रहे। Conclusion:बाइट - डॉ. अजय चौधरी, सीएमएचओ, सीकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.