सीकर. छात्र संघ चुनाव की मतगणना के बाद सीकर में हुए लाठीचार्ज का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में सोमवार को जिले भर में बंद रखा गया. वहीं हाईवे 2 घंटे तक जाम किए गए और सीकर शहर के बाजार बंद रहें. इसके बाद भी अभी तक मांग नहीं मानी गई है. बता दें कि अब माकपा नेताओं ने ऐलान किया है कि 16 सितंबर को सीकर की कृषि मंडी में आमसभा होगी. उनका कहना है कि16 सितंबर को फैसला होने के बाद ही वहां से हटेंगे.
माकपा की ओर से 10 दिन पहले ही घोषणा की गई थी कि मांग नहीं माने जाने पर चक्का जाम किया जाएगा. साथ ही बाजार बंद किए जाएंगे. इसके बाद भी लाठीचार्ज में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार को चक्का जाम किया गया. अब ऐलान किया गया है कि 16 सितंबर को सीकर की कृषि मंडी में आमसभा होगी.
यह भी पढ़ें. रींगस कस्बे में भैरू जी महाराज के वार्षिक मेले का आयोजन
जब तक सरकार मांग नहीं मानेगी तब तक यहां से नहीं हटेंगे चाहे अनिश्चितकालीन पड़ाव डालना पड़े. फिर कलेक्ट्रेट का अनिश्चितकालीन घेराव करना पड़े. वहीं नई घोषणा से एक बार यह तय हो गया कि यह आंदोलन फिलहाल शांत नहीं होने वाला है.